अदीश्वर ऑटो राईड इंडिया ने देहरादून में खोला ‘मोटो वॉल्ट’ सुपरबाईक शोरूम…

0

मोटो-वॉल्ट में विश्वस्तरीय ब्राण्ड्स के साथ मोटो मोरिनी, ज़ोन्टेस और क्यूजे मोटर पेश किए जाएंगे

मोटो वॉल्ट शोरूम में परिधानों एवं एक्सेसरीज़ की एक्सक्लुज़िव रेंज को भी दर्शाया जाएगा

देहरादून। अपनी प्रीमियम मोबिलिटी पेशकश का विस्तार करते हुए महावीर ग्रुप की कंपनी अदीश्वर ऑटो राईड इंडिया प्रा. लिमिटेड (एएआरआई) ने अपने नए वेंचर -मोटो वॉल्ट का लॉन्च किया है, जो देहरादून में मल्टी-ब्राण्ड सुपरबाईक फ्रैंचाइज़ है। हर उपभोक्ता को सुपरबाईक का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने के लिए देश भर में कई टच-पॉइन्ट्स खोलने की प्रतिबद्धता के तहत कंपनी ने यह घोषणा की है।

यह नया शोरूम 14, ग्राउण्ड फ्लोर, कमला बिज़नेस सेंटर, चकशाहनगर, हरिद्वार रोड़, देहरादून पर स्थित है। शोरूम में मोटो मोरिनी, ज़ोन्टेस और हाल ही में लॉन्च किए गए इंटरनेशनल ब्राण्ड क्यूजे मोटर सहित सुपरबाइकों की ग्लोबल रेंज को डिस्प्ले किया जाएगा। आने वाले समय में एएआरआई ने अपने मल्टी-ब्राण्ड फ्रेंचाइज़ के माध्यम से कई विश्वस्तरीय ब्राण्ड्स पेश करने की योजना बनाई है। इन आउटलेट को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह आधुनिक सेल्स, सर्विस एवं स्पेयर्स सपोर्ट के साथ-साथ परिधानों एवं एक्सेसरीज़ की एक्सक्लुज़िव रेंज को भी प्रदर्शित करेगा।

इस अवसर पर श्री विकास झबख, मैनेजिंग डायरेक्टर, अदीश्वर ऑटो राईड इंडिया ने कहा, ‘‘अदीश्वर ऑटो राईड इंडिया में हम अपने उपभोक्ताओं के साथ मजबूत रिश्तों के माध्यम से उन्हें उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं। इस दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूत बनाते हुए, हमें गर्व है कि हम देहरादून में अपनी तरह के पहले मल्टी-ब्राण्ड सुपरबाईक फ्रेंचाइज़- मोटो वॉल्ट का लॉन्च करने जा रहे हैं। यह लॉन्च हमारे उपभोक्ताओं को प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज, सेल्स एवं सर्विस सपोर्ट उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को और अधिक सशक्त बनाता है। देश भर में मोटो वॉल्ट शोरूमों के लॉन्च के साथ हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सुपरबाईक प्रेमी विश्वविख्यात ब्राण्ड्स एवं अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स का प्रत्यक्ष अनुभव पा सकें।’’

नई डीलरशिप के उद्घाटन पर बात करते हुए श्रीमति आशा ढॉन्डियाल, डीलर पिं्रसिपल, मोटो वॉल्ट, देहरादून ने कहा, ‘‘मोटो वॉल्ट इंडिया के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। अपने उपभोक्ता-उन्मुख दृष्टिकोण के साथ हम उन्हें प्रीमियम सेल्स एवं सर्विस का सहज अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। इसके लिए कंपनी ने मोटो वॉल्ट देहरादून के पेशेवरों को विश्वस्तरीय मानकों के अनुसार प्रशिक्षित किया है, ताकि वे उपभोक्ताओं को स्वामित्व का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान कर सकें।’’

मोटो मोरिनी रेंज में 650 सीसी रेंज में 4 मॉडल्स शामिल हैं, जिनकी शुरूआती कीमत रु 6,89,000 (एक्स-शोरूम, भारत) है। इनमें सीम्मेज़ो रेट्रो स्ट्रीट और स्क्रैम्बलर तथा एक्स-केप 650 और एक्स-केप 650 एक्स शामिल हैं।

ज़ोन्टेस रेंज की शुरूआती कीमत रु 3,15,000 (एक्स-शोरूम, भारत) है और इसमें 350 सीसी कैटेगरी में 5 मॉडल्स शामिल हैं- 350आर, 350एक्स, जीके350, 350टी और 350टी एडीवी।

क्यूजे मोटर रेंज की शुरूआती कीमत 1,99,000 (एक्स-शोरूम, भारत) है और इसमें 250 सीसी कैटेगरी में 4 मॉडल्स शामिल हैं- एसआरसी250, एसआरसी500, एसआरवी300 और एसआरके400।

अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें motovault.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *