200 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराकर कोशल विकास योजना का उठाया लाभ

5

नियोजकों एवं रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों को एक प्लेटफार्म पर लाने का लक्ष्य

देहरादून।कोशल विकास एवं क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग की संचालित गतिविधियों के तहत 21 से 25 नवम्बर तक चल रहे रोजगार मेले में आज 200 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराकर कौशल विकास प्रशिक्षण की जानकारी ली।उल्लेखनीय है की सरकार द्वारा रोजगार नीतियों के तहत राज्य के युवाओं के उज्जवल भविष्य हेतु रोजगार पूरक योजनाए संचालित करने जा रही है। इस योजना के तहत राज्य के सेवायोजन विभाग में हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट कालेजो में अध्यनरत छात्र एवं छात्राओं को कैरियर सम्बन्धी जानकारी से लाभान्वित किया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न विभागों की स्वतः रोजगार योजनाओं की जानकारी व मार्गदर्शन सेवायोजन विभाग द्वारा किया जा रहा है। रोजगार मेले के तहत युवाओ को जानकारी देते हुए सेवा योजना विभाग के वरिष्ठ अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद तिवारी ने कहा कि युवाओ के लिये ये सुनहरा अवसर है कि इस समय कोशल विकास व सेवा योजन विभाग की संचलित गतिविधियों का सभी लोग लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र के नियोजकों को आमंत्रित कर रोजगार मेले का आयोजन सेवायोजन विभाग द्वारा किया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य नियोजकों एवं रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों को एक फ्लेटफॉर्म पर लाना है व उन्हें सेवायोजन सहायता प्रदान की जाती है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शानू कार्की ने बताया कि 21 नवम्बर से चल रहे इस कार्यक्रम में अब तक 200 छात्र छात्राएं अपना पंजीकरण करा चुके है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि इस मेले में कम से कम एक हजार अभ्यर्थी अपना पंजीकरण कराकर कर सेवयोजन का लाभ उठाएं। इस अवसर पर सन्दीप पैंथवाल, पवन कुमार आदि पदाधिकारियो ने रोजगार मेले में अपना योगदान दिया।

5 thoughts on “200 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराकर कोशल विकास योजना का उठाया लाभ

  1. Your style is really unique compared to other people I have read stuff from. Many thanks for posting when you have the opportunity, Guess I will just bookmark this site.

  2. Hello there! I simply want to give you a big thumbs up for your great information you have got right here on this post. I’ll be coming back to your blog for more soon.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *