मजदूर वर्ग की मेहनत व समर्पण का कराया एहसास…
अकेशिया पब्लिक स्कूल के छात्रों ने मनाया श्रमिक दिवस
देहरादून 01 मई, 2023। अकेशिया पब्लिक स्कूल नत्थनपुर नेहरूग्राम देहरादून में सोमवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा श्रमिक दिवस मनाया गया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मजदूरों के महत्व को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर सम्मान के रूप में प्रधानाचार्या द्वारा विद्यालय के सहायक कर्मचारियों को उपहार भेंट किए गए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा मारिया ने बच्चों को मजदूर दिवस के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि सभी को मजदूर वर्ग की मेहनत व समर्पण का सम्मान व सराहना करनी चाहिए।
इस मौके पर विद्यालय के संचालक मनमीत सिंह ढिल्लन, प्रधानाचार्या पूजा मारिया, उपप्रधानाचार्या ममता रावत सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ, सहायक कर्मचारी उपस्थित रहे।
**mitolyn reviews**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.