अडानी मामले पर मोदी सरकार के महाघोटाले का आप करेगी पर्दाफ़ाश …..
देहरादून । आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट का कहना है कि अडानी मामले पर आम आदमी पार्टी संसद से लेकर सड़कों पर मोदी सरकार के इस महाघोटाले के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे। आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते उन्होंने कहा कि 2014 में अडानी की संपत्ति 37000 करोड़ थी और 2018 में 59000 करोड़ हो गई। वहीं 2020 में संपत्ति ढाई लाख करोड़ तथा 2022 में 13 लाख करोड़ हो गयी। उन्होंने आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक व्यक्ति को देश के सारे संसाधन देकर उसको दुनिया का दूसरे नंबर पर सबसे अमीर व्यक्ति बना दिया। उन्होंने कहा कि अडानी को मोदी ने कोयला, गैस, बिजली, पानी, सड़क, सीमेंट, स्टील, एयरपोर्ट, सीपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण कारोबार सौंप दिए। इस प्रकार आकाश से लेकर पाताल तक भारत में जो कुछ भी मोदी जी के हाथ में था वह सब कुछ अडानी को सौंप दिया। इससे आगे बढ़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अदानी को बांग्लादेश में बिजली का ठेका दिलवाया। उन्होंने कहा कि श्रीलंका में बिजली का ठेका दिलवाया। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में माइनिंग दिलवाई। उन्होंने कहा कि जब ऑस्ट्रेलिया में प्राइवेट बैंक अदानी को कर्जा देने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे, तो मोदी ने अदानी को 7.5 हजार करोड़ रुपए का कर्जा एसबीआई से दिलवाया। मोदी ने अडानी को अन्य वित्तीय संस्थाओं से ढाई लाख करोड़ का कर्ज दिया। उन्होंने कहा कि जब अडानी की कंपनियां घाटे में चलने लगी तो मोदी ने अडानी के 84 हजार करोड़ रूपए का कर्जा माफ कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि बेरोजगार को, किसान को, रेहड़ी वाले को, बेरोजगार नौजवान को जब ढाई लाख का कर्ज चाहिए, यदि एक मजदूर को अपनी बेटी की शादी के लिए ढाई लाख का कर्जा चाहिए तो उसकी चप्पल घिस जाएगी, लेकिन उसे कर्जा नहीं मिलेगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अडानी को बिना औपचारिकता पूरी किए ढाई लाख करोड़ का कर्जा दे दिया। इस अवसर पर वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. आरपी रतूड़ी, गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद प्रवक्ता कमलेश रमन, सीमा कश्यप आदि उपस्थित थे।