बडोनी की 98 वीं जयंती पर किये श्रद्धासुमन अर्पित…..
देहरादून। पर्वतीय गांधी स्व० इन्द्र मणि बड़ोनी जी की प्रतिमा पर एकत्र होकर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा बडोनी जी की 98 वीं जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित की और उनके जन्मदिवस को संस्कृति दिवस के रूप में मनाया।
इस अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक टीम का आयोजन किया गया सभी राज्य आंदोलनकारियों ने भी गीत संगीत की धुन पर थिरकने लगे। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी ओमी उनियाल व रविन्द्र जुगरान के साथ महासचिव रामलाल खंडूड़ी ने कहा कि हमे स्व.बडोनी के सपने को पूरा करना होगा तभी सच्ची श्रद्धांजली होगी।
अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व पिछड़े वर्ग आयोग के अध्यक्ष अशोक वर्मा ने संयुक्त बयान में कहा कि ये इन्द्र मणि बडोनी जी की ताकत थी जो पृथक राज्य की लड़ाई में पूरा जनमानस उनके पीछे लामबद्ध हुआ और हमे सफलता भी मिली। प्रदीप कुकरेती और पूरण सिंह लिंगवाल ने सरकार से मांग की है कि सरकार समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को पर्वतीय गांधी के नाम से प्रदेश स्तरीय पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा करे।
आज श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में मुख्य रूप से ओमी उनियाल , रविन्द्र जुगरान , जगमोहन सिंह नेगी , रामलाल खंडूड़ी , वेदानन्द कोठारी , प्रदीप कुकरेती , पूरण सिंह लिंगवाल , सतेन्द्र भण्डारी , चन्द्र किरण , हरी सिंह , राणा , विरेन्द्र गुसाई , जबर सिंह पावेल , मेहर सिंह चौहान , सुमन सिंह भंडारी , कमल गुसाई , अरुण थपिलयाल , धर्मपाल सिंह रावत पुष्पलता सिलमाना , मुन्नी खंडूड़ी , सुलोचना भट्ट , रामेश्वरी रावत , राधा तिवारी , सतेस्वरी अमोली , लक्ष्मी बिष्ट , संगीता रावत , यशोदा रावत , राजेश्वरी रावत , प्रभात डंडरियाल , राजू बिष्ट , राजेश पांथरी आदि रहे।