शहीद स्मारक स्थल को हटाने पर आंदोलनकारियो में उबाल

0

अपर जिलाधिकारी के साथ लिए गए निर्णय भी निकले बेअसर

देहरादून। जिला प्रशासन द्वारा
स्मार्ट कलेक्ट्रेट प्रोजक्ट के तहत कचहरी परिसर मे़ पृथक शहीद स्मारक क़ो तोड़कर अन्यत्र कही औऱ शिफ्ट करने की बात पर काफी दिनों से चर्चा चल रही है। इस प्रकरण क़ो लेकर राज्य आन्दोलनकारियों मे़ उबाल है। रविवार को आंदोलनकारियो की अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अरविन्द पाण्डे के साथ हुई लम्बी आपात बैठक मे़ कोई निर्णायक हल नही निकल पाया। लिहाजा उत्तराखंड आंदोलनकारी संगठन ने शहीद स्मारक स्थल को तोडे जाने की बात खारिज कर दी। वरिष्ठ आंदोलनकारी नेत्री एवं पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलोनी ने आन्दोलनकरी मंच की और से अपने बयान में शहीद स्मारक स्थल को तोड़कर अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की बात को एक सिरे से नकार दिया है।
अपर जिलाधिकारी ने इस सम्बंध में कहा क़ि यहां स्मार्ट कलेक्ट्रेट बनना है औऱ हम नया शहीद स्मारक क़ा निर्माण करवाएंगे परन्तु जिलाधिकारी के फैसले पर असहमति जताते हुए इस बात क़ो सुनकर सभी ने एक सुर मे़ शहीद स्मारक क़ो ना छेड़ने क़ी बात कही। ओमी उनियाल ने अधिकारी क़ो बताया क़ि यह ऐतिहसिक स्थल है औऱ ना जाने कितनी भूख हड़ताल व धरने प्रदर्शन से लेकर अपने खून पसीने से सींच कर यह धरना स्थल से शहीद स्मारक बना है। जगमोहन सिंह नेगी ने कहा क़ि यह हमारी अस्मिता से जुड़ा स्थान है औऱ हम इसे नही टूटने देंगे। प्रदीप कुकरेती ने कहा क़ि हमने तम्बू औऱ तख्त बचाने के लिए एक बड़ा लाठी चार्ज झेला है जिसमे पूर्व विधायक व संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय रणजीत सिंह वर्मा जी के साथ कई राज्य आंदोलनकारी घायल हुए थे। प्रमिला रावत व सुरेश नेगी ने कहा क़ि हमने दिए जलाकर राते काटकर इस धरना स्थल पर लड़ाई लड़ी। देर से पहुंची सुशीला बलूनी ने कहा क़ि यहां जो मर्जी बने परन्तु शहीद स्मारक पर किसी क़ो हाथ नही लगाने देंगे। राज्य आंदोलनकारी मंच अब शासन मे़ भी अपनी भावना से अवगत कराएंगे क़ि शहीद स्मारक पर तोड़ने के बजाय संरक्षण पर जोर दें।
अपर जिलाधिकारी अरविन्द पाण्डे ने कहा क़ि हम आपकी भावना औऱ बात आगे शासन व सरकार क़ो अवगत करा देंगे।
शहीद स्मारक पर वापस आकर अगामी 09-नवंबर क़ो सभी राज्य आंदोलनकारी स्थापना दिवस पर शहीदो क़ो श्रद्धांजली अर्पित कर उत्सव के साथ मनाएंगे।उसी दिन आगामी रणनीति पर भी चर्चा की जायेगी।
वार्ता मे़ बैठक केे दौरान ओमी उनियाल सुशीला बलूनी , जगमोहन सिंह नेगी , प्रदीप कुकरेती , प्रमिला रावत , सुरेश नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *