आखिर अड़ियल व्यवहार के कारण मिली सजा और पेशे से भी हुए बदनाम …..
देहरादून। एक डॉक्टर का पेशा समाज मे सर्वोच्च सम्मान जनक होता है तिमारदार के लिए डॉक्टर भगवान होता है परन्तु जब डाक्टर ही तीमारदारों व दूसरो के लिए परेशानी का सबब बन जाये तो कोई क्या करे ? आखिर अपने अड़ियल व्यवहार के कारण इन साहब को महंगा पड़ा भुगतना।
प्रदेश के कैबेनेट मंत्री सतपाल महाराज का नाम लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने और सतपुली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नशे की हालत में मरीजों और तिमारदार से बदसलुखी के मामले चिकित्सा अधिकारी डा.शिवकुमार को तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार ने निलंबित कर दिया है।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के विधानसभा क्षेत्र स्थित सतपुली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डा.शिवकुमार द्वारा मंत्री सतपाल महाराज के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करने और मरीजों व उनके तिमारदारों से बदसलुखी के मामले का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार ने मामले की गंभीरता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ज्ञात हो कि 19 दिसंबर को पौड़ी जनपद के सतपुली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी शिवकुमार का मामला उनके संज्ञान में आया था। जिसके बाद निलंबन की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।