अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी देने की छात्राओं ने उठाई मांग
घण्टाघर पर फूंका सीएम का पुतला….
देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर छात्राओं ने मुखर होकर एक बार फिर सरकार के खिलाफ आवाज उठाई। हत्यारों को फाँसी दो -फांसी दो …नारों से आज घण्टाघर पर सैकड़ों की तादाद में छात्र-छात्राओं का हुजूम सड़कों पर देखने को मिला। मजे की बात ये है कि पुलिस फोर्स व पुलिस के आला अधिकारी इस तमाशे को मुख्य दर्शक बने देख रहे थे।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से अंकिता भंडारी हत्या कांड मामले में पुलिस को जो एहम सुराग मिले है उसमें हत्या से पूर्व किसी वीआईपी की संलिप्ता जाहीर की जा रही है। जिसके कारण सरकार द्वारा उक्त प्रकरण को ठंडे बस्ते पे डाल दिया गया है। सरकार के इस उदासीन रवैये से रूष्ट जनता सरकार के विरुद्ध अपना आक्रोश जता रही है।
इस प्रकरण को लेकर आज छात्र संगठन एसयूआई के बैनर तले छात्राओं ने सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर करते हुए घण्टाघर पर नारों के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला फूंका गया गया। उन्होंने मांग की है की जल्द से जल्द अंकिता भंडारी के हत्यारों को फाँसी दी जाए व हत्या में संलिप्त वीआईपी का जल्दी खुलासा किया जाए और हत्या से जुड़े इस प्रकरण को सीबीआई के सुपुर्द किया जाए।