तीर्थयात्रियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रेश : 7 की मौत
उत्तराखण्ड। उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा के दौरान मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई है। एक हेलीकॉप्टर फाटा से केदारनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रहा था, तभी यह क्रैश हो गया।
बताया जाता है हेलीकॉप्टर में सवार 7 लोगों काल के गाल में समा गए।
दर्शन के लिए गए लोगों के साथ यह हादसा केदारनाथ से सिर्फ दो किलामीटर दूर गरुड़चट्टी के पास हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज आवाज के बाद उन्होंने आग का गोला देखा।
स्थानीय लोग बताते हैं कि हेलिकॉप्टर में ब्लास्ट हुआ। इसके बाद तेज आवाज के साथ हेलिकॉप्टर आग का गोला बन जमीन पर गिर गया। शरुआती आकलन के मुताबिक माना जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से हादसा हुआ है। हादसे के वक्त इलाके में घना कोहरा था।
खराब मौसम के बावजूद भी कई प्राइवेट कंपनियों के हेलिकॉप्टर उड़ान भरते रहे हैं जो कई बार दुर्घटना का कारण बनते आये हैं। बीते सितंबर महीने में इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था और तब भी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर इन कंपनियों की लापरवाहियों पर सवाल उठे थे।