सीएम साहब कुछ कीजिये ! शहर के हालत बिगड़ रहे है…

0

समय रहते काबू नहीं हुआ तो कोरोना की तरह विस्फोटक हो सकता है डेंगू और चिकनगुनिया

देहरादून। राज्य के कई जनपदों में फैले वायरल फीवर, चिकनगुनिया और डेंगू के मामलों में हो रही लगातार वृद्धि पर अगर स्वास्थ्य महकमा और सरकार तत्काल रक्षात्मक और बचाव के कदम नहीं उठाती है तो करोना वायरस जैसे हालात देखने को मिल सकते हैं । शहर में तेजी से बढ़ रहा है वाइरल फीवर स्वास्थ्य विभाग की बेबसी लाचारी की तस्वीर बयां कर रहा है।

आज शहर के हालत कुछ अच्छे दिखाई नही दे रहे है। स्वास्थ महकमे की बात करे तो स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े महज खानापूर्ति के अलावा और कुछ नही है बल्कि उनकी कारगुजारी की पोल खोल रहे है। जबकि अगर ठीक तरह से सर्वे किया जाए तो आंकड़ों के मुताबिक इन रोगों के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है l
बढ़ते वाइरल फीवर के रोकथाम व बंदोबस्त के कोई इंतजामात कहीं नजर नही आ रहे है। बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मुहैय्या कराया जाना महज खानापूर्ति है।

सूबे के मुख्यमंत्री धामी जी को इस समय राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्थओं को लेकर जल्द ही आपात बैठक बुलाकर स्वास्थ महकमे को अलर्ड करना पड़ेगा। आज हालात ऐसे है कि हर घर हर मोहल्ला इस वाइरल फीवर से अछूता नहीं रहा है। रोजाना सैकड़ो लोग इस फीवर की चपेट में आ रहे है। इसके बावजूद सरकार व प्रशासन आंखे मूंदे बैठा किस बडी घटना का इंतजार कर रहा है। जिला प्रशासन का काम सिर्फ स्मार्ट सिटी की देखरेख करना व बैठकों तक सीमित रह गया है। मरीजो की बढ़ती तादाद को देखते हुए कोई सख्त कदम नही उठाया जा रहा है। बच्चे,बूढ़े व जवान सब इसकी चपेट में आ रहे है। बिना सतर्कता व सक्रियता का स्लोगन देना वाला प्रशासन क्यो इतना बेबस हो गया है कुछ समझ नही आ रहा है।

बिना मास्क के बेखोफ सड़को पर घूमने वालों की तादाद इतनी बढ़ रही है कि इसे रोकने तक कि कोई जहमत नही उठा पा रहा है प्रशासन।
आखिर कब जागेगी सरकार कब हरकत में आएगी सरकार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *