नजीबाबाद में धूमधाम से मनाया महृषि वाल्मीकि जयंती समारोह..
देहरादून। महृषि वाल्मीकि जयंती के शुभावसर पर आज देश मे शोभायात्रा व भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गए।
इस उपलक्ष में आज नवयुवक वाल्मीकि समाज नजीबाबाद के तत्वावधान में वाल्मीकि जयंती का भव्य कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर मोहल्ला मकबरा में महृषि वाल्मीकि की मूर्ति स्थापना की गई। इस मौके सुंदर झांकियों से सजी शोभायात्रा निकाली गई जिसका शुभारम्भ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी आकाश काना करणवाल द्वारा किया गया। शोभायात्रा मकबरा मोहल्ला से होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए रामपुर गुरु गद्दी पर समाप्त हुई। कार्यक्रम के आयोजक मंडल में नव युवक वाल्मीकि समाज नजीबाबाद के वरिष्ठ पदाधिकारी व प्रधान जयपाल सिंह,सन्देश गोड़ियाल, राहुल कुमार,अरुण पंवार,बबलू, मोहित,जॉनी आदि लोग उपस्थित थे।