सरस मेले से महिला उद्यमियों तथा लोक संस्कृति को मिलेगा बढावा : झरना कमठान

110

06 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक सरस मेले का आयोजन…….

देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के मिशन के तहत एव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ग्राम्य विकास विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा जनपद में गुरुनानक पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज ग्राउंड में 06 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देहरादून सहित राज्य के अन्य जनपदों एवं देशभर से आए स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रतिभाग कर अपने स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा तथा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आ आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में ग्राम्य विकास मंत्री उत्तराखण्ड सरकार गणेश जोशी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया जाएगा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक राजपुर विधानसभा खजानदास द्वारा की जाएगी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने आज सरस मेले की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कार्यक्रम स्थल पर बनाये जा रहे स्टॉल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सरस मेले में प्रतिभाग करने आए त्रिपूरा, मेघालय, जयपुर, लखनऊ, बिहार सहित अन्य प्रदेशों एवं जनपद देहरादून व राज्य के अन्य जनपदों से आए स्वयं सहायता समूहों से भी वार्ता करते हुए उनके द्वारा प्रदर्शित किये जा रहे उत्पादों की जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को समय पूर्ण करने तथा विभिन्न स्थानों से आए स्वयं सहायता समूहों के लोगों के लिए उचित व्यवस्था करने के साथ ही स्टॉल आंवटित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए तथा लोक संस्कृति को बढावा देने के लिए जनपद देहरादून में सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसके राज्य के साथ-साथ देशभर स्वंयसहायता समूह की लगभग महिला उद्यमियों द्वारा लगभग 250 स्टॉल लगाये जाएंगे। स्थानीय उत्पाद भोजन, हेण्डलूम, हैण्डीक्राप्ट से सम्बन्धित स्टॉल लगाये जाएंगे। उन्होंने जनपद वासियों से स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाये गए उत्पादों को खरीदकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की राह में उनका उत्साहवर्धन करने तथा वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने हेतु योगदान की अपेक्षा की।
इस अवसर पर विभिन्न लोक गायकों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसमें 06 अक्टूबर को लोक गायिक संगीता ढौंढियाल द्वारा प्रस्तुति, 07 अक्टूबर को पदमश्री जागर गायिका बसंती बिष्ट द्वारा प्रस्तुति, 08 अक्टूबर को प्रदमश्री प्रीतम भरतवाण द्वारा प्रस्तुति, 09 अक्टूबर को संगम सांस्कृतिक समिति, 10 अक्टूबर को ब्रहा्रकमल सांस्कृतिक कला संगम, 11 अक्टूबर को गढरत्न लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा प्रस्तुति, 12 अक्टूबर को दून घाटी रंगमंच क, 13 अक्टूबर को पारम्परिक सांस्कृतिक संख्या, 14 अक्टूबर को भजन संध्या ओम प्रकाश जी, 15 अक्टूबर को अब्शू थपलियाल जी सांस्कृतिक संध्या एवं 16 अक्टूबर को समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में राज्य सहित देश के विभिन्न राज्यों से स्वयं सहायता समूह द्वारा अपने स्थानीय उत्पाद को लेकर स्टॉल लगाये जा रहे हैं, जिसमें मेघालय से बम्बू आइटम, ड्राई फ्लावर एवं ज्वैलरी सीसेल आईटम, तेलंगाना से हेण्डलूम, कॉटन आईटम, बिहार से लेदर बैग, मिथिला पैन्टिंग, सिल्क हेण्डलूम, पंजाब से वूलन प्रोडेक्ट, त्रिपूरा से हेण्डक्राफ्ट एण्ड हैण्डलूम, पाण्डूचेरी से परफ्यूम, कैण्डल व अगरबत्ती, छतीसगढ से साड़ी-सूट ड्रेस, कुर्ता आईटम मटिरियल, गोवा से हेण्डलूम एण्ड स्वीट्स, पश्चिम बंगाल से आचार, पापड़, स्वीट, रेडिमेट उत्पाद एवं ज्वेलरी, आन्द्र प्रदेश से लेदर, पपेट वाल डेकोर, गुजरात से कॉपर बैल, केरला से स्पाईसी एण्ड फूड प्रोडक्ट, सिक्किम से बम्बू क्राप्ट एण्ड फूड प्रोडेक्ट, उत्तर प्रदेश से कारपेट, दरी, वुडन प्रोडक्ट, अपरल, पिकल्स, सिल्क, पोटरी, महाराष्ट्र से पापड़ चिप्स, लेदर चप्पल, वहीं हिमाचल प्रदेश से हेण्डलूम एण्ड फूड प्रोससिंग आईटम अपने-अपने स्टॉलों में विक्रय करेंगे।
निरीक्षण के दौरान निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण आर.सी तिवारी, एसीईओ ग्राम्य विकास अभिकरण प्रदीप कुमार पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, जिला पंचायतीराज अधिकारी एम.एम खान, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, इवैन्ट मैनेजर संजय सिंह, नगर निगम सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

110 thoughts on “सरस मेले से महिला उद्यमियों तथा लोक संस्कृति को मिलेगा बढावा : झरना कमठान

  1. ¡Saludos, estrategas del juego !
    Casino online extranjero sin verificaciГіn inmediata – п»їhttps://casinosextranjerosenespana.es/ mejores casinos online extranjeros
    ¡Que vivas increíbles instantes inolvidables !

  2. ¡Saludos, exploradores de emociones !
    casino online extranjero con mГєltiples mГ©todos de retiro – п»їhttps://casinosextranjero.es/ casinos extranjeros
    ¡Que vivas increíbles victorias épicas !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed