गांधी जी व शास्त्री के जन्मदिवस पर किये श्रद्धासुमन अर्पित…

0

रुद्रप्रयाग। भाजपा जिला संगठन के आह्वान पर जनपद रुद्रप्रयाग के भाजपा के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ द्वारा जनपद के सभी मंडलो में व मंडलों के बूथों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित करते हुये मुख्य वक्ताओं द्वारा स्वच्छता एवं आत्म निर्भर भारत पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । तदुपरान्त रामपुर तिराहा कांड की वर्षगांठ पर उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उसके बाद स्वच्छता अभियान कार्यक्रम सभी मंडलो के सभी बूथों पर भी किये गए । कार्यक्रम में वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा अलग-अलग मंडलों में मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभाग किया गया ।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल ने कहा राष्ट्र बापू स्वदेशी , खादी , स्वावलंबी ,सादगी एवं स्वछता के हिमायती थे । वही जय जवान जय किसान के प्रणेता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने सादगी , देश भक्ति ओर ईमानदारी की मिसाल कायम की।

विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने इस अवसर पर कहा सत्य ,अहिंसा ,शांति और सदभावना ,के प्रतीक राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के स्वदेशी ओर स्वराज के विचारों को ही गांधीवादी समाजवाद कहते है । भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के दिन मुम्बई अधिवेशन में भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्रीअटल बिहारी बाजपेई जी ने कहा था हम महात्मा गांधी जी की राष्ट्रवादी विचारों को लेकर चलेंगे । गांधी जी ने स्वच्छता , स्वदेशी , आर्थिकी समाजवाद का संदेश दिया था । हम गान्धी जी के सपनो का भारत चाहते है।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश मे एक जागृति के रूप में काम कर रहे हैं । वही श्री चौधरी जी ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के संदर्भ में कहा कि मातृभूमि में वे एक सच्चे सिपाही थे जिन्होंने स्वयं से अधिक देश को प्रेम किया और उसी के लिए पूरा जीवन न्योछावर कर दिया उनके उच्च विचार व नैतिक मूल्य हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

इस मौके शैला रानी रावत ने कहा कि विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्र बापू महात्मा गांधी के ‘स्वदेशी’ विचार से प्रेरणा लेकर “आत्मनिर्भर भारत- सशक्त भारत” के निर्माण में हम सभी को सजगता के साथ अपना उपयोगी योगदान देने का संकल्प लेना है । वही भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी के संदर्भ में कहा कि अपने अद्भुत नेतृत्व, दृढ़ इच्छाशक्ति और साहस से भारत को विश्वभर में स्वाभिमान और वीरता का प्रतीक बनाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की सादगी, सत्यनिष्ठा और त्याग की भावना आज भी अनुकरणीय है।

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष व कार्यक्रम के जिला संयोजक
बचस्पति सेमवाल ने कहा कि हमें महात्मा गांधी जी एवं पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी के पद चिन्हों पर चलकर हमेशा समाज के हित में कार्य करते रहना चाहिए । तथा आज के इस सफल कार्यक्रम के साथ-साथ सेवा पखवाड़े के 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक के सभी सफल कार्यक्रमों के लिए सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया ।

जिला महामंत्री व इस कार्यक्रम के जिला सह संयोजक अनूप सेमवाल ने अपने मंडल के अंतर्गत कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।

सभी मंडल अध्यक्षों ने अपने-अपने मंडलों में प्रतिभाग कर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय कपरवान , डॉ आशुतोष किमोठी , दिनेश बगवाड़ी ,महाबीर पंवार , भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष वचन सिंह रावत ,शकुंतला जगवाण, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह ,विक्रम पटवाल , चंडी प्रसाद भट्ट , भाजपा के वरिष्ठ , अशोक खत्री , बीना बिष्ट जयंती प्रसाद कुर्वाञ्चलि, ममता नोटियाल ,हेमा पुष्पाण , राकेश नौटियाल , भारत भूषण भट्ट , दरम्यान जख्वाल , अजय सेमवाल , ओम प्रकाश बहुगुणा , भूपेंद्र भंडारी प्रहलाद गुसाईं ,त्रिलोक रावत, संपूर्णानंद सेमवाल, सविता भंडारी, अंजना रावत , रीना चौधरी अग्रवाल , सुमन जमलोकी सुनील नौटियाल , घनश्याम पुरोहित , देवस्थानम बोर्ड के सदस्य श्रीनिवास पोस्ती , अध्यक्ष नगर पंचायत केदारनाथ सलाहकार समिति देवप्रकाश सेमवाल ,अध्यक्ष नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अरुणा बेंजवाल ,अध्यक्ष नगर पंचायत विजय राणा, ब्लॉक प्रमुख उखीमठ श्वेता पांडेय , विभिन्न मोर्चो के अध्यक्ष कुंवरी बर्त्वाल ,विकास डिमरी , कुंवर लाल सत्यार्थी , मातबर सिंह बिष्ट , अरविंद गोस्वामी ,अब्दुल रहीम ,जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल , बुद्धिबल्लभ थपलियाल , पंकज कपरवान आदि पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने मंडलों के अंतर्गत कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया ।

प्रेषक — भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *