अस्पतालों में डेंगू के उपचार हेतु किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही : झरना कमठान
देहरादून । मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने अपने कार्यालय कक्ष विकास भवन में जनपद में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत बचाव एवं रोकथाम हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अस्पतालों में डेंगू के उपचार हेतु किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने हिदायत दी अस्पताल में उपलब्ध सुविधा को चैक-चैबंद बनाने तथा नियमित माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। वहीं उप जिलाधिकारी ऋषिकेश एवं नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत डेंगू रोधी अभियान चलाते हुए फाॅगिंग एवं सफाई करवायें तथा टीमों को डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी के साथ ही जहां पर डेंगू का फैलाव अधिक है ऐसे क्षेत्र एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में संबंधित टीमों के माध्यमों से सघन अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक करने एवं लार्वा नष्ट करने की कार्यवाही कराने के निर्देश दिए जबकि जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में डेंगू को लेकर जिला प्रशासन/शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों का अक्षरशः पालन करवाने के निर्देश दिए। यदि किसी स्कूलों/विद्यालयों द्वारा आदेशों का उल्लघंन किया जाता है तो उनके विरूद्ध निर्धारित प्राविधानों के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।