तिरंगा साईकिल यात्रा से शुरू हुआ आज़ादी के अमृत महोत्सव का आगाज

106

पर्यटन मंत्री ने तिरंगा साइकिल यात्रा को किया रवाना

देहरादून। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शनिवार को प्रातः गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा आयोजित तिरंगा साइकिल यात्रा को रवाना किया।

प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शनिवार को प्रातः होटल द्रोण से गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा आयोजित तिरंगा साइकिल यात्रा को रवाना किया।

श्री महाराज ने राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम और जज़्बे को प्रदर्शित करने के लिए साइकिल यात्रा में प्रतिभाग करने वाले सभी लोगों को बधाई देते हुए हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का भी सभी से अनुरोध किया।

उन्होने आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ को भव्य रुप से मनाने के साथ साथ सभी से अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराने का भी आह्वान किया।

 

106 thoughts on “तिरंगा साईकिल यात्रा से शुरू हुआ आज़ादी के अमृत महोत्सव का आगाज

  1. ¡Saludos, descubridores de tesoros !
    casinos online extranjeros sin necesidad de verificaciГіn – п»їhttps://casinosextranjero.es/ п»їcasinos online extranjeros
    ¡Que vivas increíbles jackpots extraordinarios!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed