सक्रियता के साथ सतर्कता बरतना ज़रूरी : सीएमओ

1

स्कूलों को बच्चों के लिए मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की सलाह

उत्तरांचल प्रेस क्लब में 121 पत्रकारों व उनके परिजनों को लगी बूस्टर डोज़

देहरादून । उत्तरांचल प्रेस क्लब में  स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्लब सदस्य पत्रकारों व उनके परिजनों के लिए वैक्सिनेशन कैंप आयोजित किया गया। मंगलवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित कैंप में 121 लोगों को बूस्टर डोज़ व कुछ को पहली व दूसरी खुराक लगाई गई। इस अवसर पर देहरादून के सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लापरवाही करना ठीक नहीं है। स्कूलों में लापरवाही और भी खतरनाक है। स्कूलों में कोविड नियमों का पालन कराने को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है।
मंगलवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित कोविड टीकाकरण शिविर में सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती ने कहा कि अकेले देहरादून ज़िले में ही रोजाना 150 से 170 के बीच कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है। जांच एवं टीकाकरण की व्यवस्था भी दून में सबसे ज्यादा है। केस बढ़ने के साथ लोगों की लापरवाही चिंताजनक बनी है। कोरोना के मरीज अब अस्पतालों में भी भर्ती होने लगे हैं, इसीलिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। सीएमओ ने कहा कि आज ही स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी करके हर बच्चे को मास्क, सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए कहा गया है। किसी भी बच्चे को यदि कोई लक्षण दिखाई देते हैं, तो उसकी जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। होम आइसोलेशन में भेजने और स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देने को भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ ही बड़ों, यानी सभी को कोविड अनुरूप व्यवहार शुरू करते हुए मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टनसिंग का पालन तत्काल शुरू करना चाहिए।
डॉ. उप्रेती ने डेंगू को लेकर स्कूलों में विशेष सफाई व्यवस्था रखने, गमलों, कूलरों और टंकियों का पानी समय समय पर बदलने के लिए कहा है। बच्चों को पूरी आस्तीन में बुलाने को कहा गया है।
रीठामंडी यूपीएचसी से एएनएम सोनम रावत, प्रीति डबराल ने शिविर में 121 लोगों का टीकाकरण किया। क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल व महामंत्री ओपी बेंजवाल समेत अन्य पदाधिकारियों ने सभी का पुष्पगुच्छ एवं स्मारिका देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन क्लब की स्वास्थ्य समिति के सदस्य चांद मोहम्मद ने किया। इससे पूर्व सीएमओ डॉ. उप्रेती और एसीएमओ व डीआईओ डॉ. वंदना सेमवाल ने शिविर में टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। एडीआईओ यज्ञदेव थपलियाल, आईईसी समन्वयक पूजन नेगी, प्रेस क्लब पदाधिकारी दिनेश कुकरेती, गीता मिश्रा, नवीन कुमार, कार्यकारिणी सदस्य गिरधर शर्मा, राजकिशोर तिवारी, राजेश बड्थवाल, महेश पांडेय, नलिनी गुसाईं व अन्य सदस्य इस अवसर पर मौजूद रहे।

1 thought on “सक्रियता के साथ सतर्कता बरतना ज़रूरी : सीएमओ

  1. Hi there! Do you know if they make any plugins to assist with Search Engine Optimization? I’m trying to
    get my site to rank for some targeted keywords but
    I’m not seeing very good success. If you know of any please share.
    Many thanks! I saw similar text here: Blankets

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *