पूर्व राज्यमंत्री मकवाना 9वीं बार निर्विरोध बने मोर्चा के अध्यक्ष

1

देहरादून। पूर्व राज्यमंत्री भागवत प्रसाद मकवाना को राष्ट्रीय बाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा का 9वी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। रायपुर स्थित सुंदरवाला में रायपुर बाल्मीकि प्रधान ग्रुप ने श्री मकवाना का पगड़ी एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इससे पूर्व मकवाना ने देश एवं प्रदेश वासियों को हरेला पर्व की बधाई देते हुए वृक्षारोपण किया और ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने की अपील की।

श्री मकवाना ने अपने संबोधन में कहा कि मोर्चा की स्थापना 26 जनवरी 1998 को देहरादून स्थित शिवाजी धर्मशाला में हुई थी तभी मोर्चा लगातार देश के सभी राज्यों में तेजी से विस्तार कर रहा है और यह संगठन जाति विशेष का न होकर सर्व समाज को साथ लेकर चल रहा हैl इसी के परिणाम स्वरूप मोर्चा मे समाज का हर वर्ग चाहे वह सच्छता कर्मचारी हों या बुद्धिजीवी वर्ग सभी परिवार के रूप में जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि मोर्चा की माँग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यावरण मित्रों के मानदेय में ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी 500₹ प्रतिदिन कर सम्मान दिया है । साथ ही उन्होंने कहा कि स्वछता कर्मचlरियों के अधिकारों के लिए विधानसभा, सचिवालय से लेकर संसद तक आवाज़ उठाई। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वछता कर्मचारीयों को स्वछता सैनिक की संज्ञा प्रदान की और प्रयागराज में पाँच स्वछता सैनिकों के पैरों को स्वयं अपने हाथों से धोकर देश मे मानवीय संदेश देने का कार्य किया। इसी तरह बाबा साहेब डॉo भीमराव अंबेडकर के जीवनकाल से जुड़े देश के पाँच स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित कर अपेक्षित सम्मान दिया हैl जबकि कांग्रेस सरकार ने बाबा साहेब की हमेशा उपेक्षा की l इसी तरह श्री मनमोहन सिंह के नेत्रत्व वाली यू पी ए सरकार ने चतुर्थ श्रेणी के पदों को खत्म कर कुठाराघात किया है l इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक एवं रायपुर बाल्मीकि प्रधान ग्रुप की अध्यक्ष अनिका छेत्री ने संगठन के साथ श्री मकवाना को पगड़ी पहनाकर एवं फूल मलाओं से भव्य स्वागत किया। मोर्चा के प्रदेश प्रमुख महामंत्री मदन बाल्मीकि, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी विनोद घाघट, प्रदेश महामंत्री राजीव राजौरी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। सम्मान समारोह में जया देवी, रितेश देवी, मयंक मिश्रा, दीपक,अनिल, अंकित, सौरभ ध्यानी आदि उपस्थित रहे।

1 thought on “पूर्व राज्यमंत्री मकवाना 9वीं बार निर्विरोध बने मोर्चा के अध्यक्ष

  1. Hi! Do you know if they make any plugins to assist with SEO?
    I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good gains.
    If you know of any please share. Cheers! I saw similar text here: Blankets

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *