दिल्ली में 10 जुलाई को वाल्मीकि समाज सांसदों व जनप्रतिनिधियों के बीच बयाँ करेंगे अपना दर्द

0

देहरादून । देश मे वाल्मीकि समाज के उत्थान हेतु 10 जुलाई को दिल्ली में व्यापक संगोष्ठी के जरिये सांसदों व जनप्रतिनिधियों से रूबरू होकर वाल्मीकि समाज बयाँ करेंगे अपना दर्द। वाल्मीकि समाज केंद्र सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाएगा। उक्त आशय की जानकारी राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक भगवत प्रसाद मकवाना ने विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना जारी करते हुए बताई।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की चिंतन बैठक 10 जुलाई को एमपी क्लब नॉर्थ एवेन्यू नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी बैठक के प्रथम चरण में वाल्मीकि समाज एवं अनुसूचित समाज की महत्वपूर्ण समस्याओं पर खुली चर्चा होगी। दूसरे चरण में आजादी के 75 वर्षों में वाल्मीकि समाज की दशा एवं दिशा विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि सांसद एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम केअलावा विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व डिप्टी स्पीकर लोक सभा चरणजीत सिंह अटवाल एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पंजाब तथा उत्तर प्रदेश मैं नवनियुक्त राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि एवं दिल्ली सांसद हंस राज हंस विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
कार्यक्रम के तीसरे चरण राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के 5 पदों पर सर्वसम्मति से 3 वर्ष के लिए चुनाव किए जाएंगे जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राष्ट्रीय प्रमुख महामंत्री राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के पद शामिल है इसके अलावा राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के जनवरी 2023 में 25 वर्ष पूर्ण होने पर सिल्वर जुबली वर्ष में नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर विशाल वाल्मीकि स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा तथा संगठन की 25 वर्ष की उपलब्धियों से संबंधित एक स्मारिका का प्रकाशन एवं विमोचन कराया जाएगा इस विषय में भी संगठन अपनी कार्य योजना बनाएगा।

मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने बताया कि 10 जुलाई 2022 के राष्ट्रीय वाल्मीकि चिंतन बैठक में देश भर से राष्ट्रीय / प्रदेश पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य महानुभाव प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed