संसदीय राजभाषा पर आधारित कार्यशाला में जागरूक पर दिया जोर
देहरादून।राज्य कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, देहरादून में आज संसदीय राजभाषा निरीक्षण प्रशनावली पर आधारित एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाल
का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अतिथि वक्ता एवं प्रबन्धक (राजभाषा) सेवानिर्वित्त महिमानन्द भट्ट को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, उनके द्वारा राजभाषा के पृष्ठ भूमि के बारे में जानकारी दी तथा आजादी से लेकर आज तक राजभाषा के प्रसार के बारे में भी अवगत कराया। उन्होने कहा कि राजभाषा संवाद की भाषा है, जिससे हमें तन्मयता के साथ ग्रहण करना चाहिए। श्री भट्ट जी द्वारा संसदीय राजभाषा निरीक्षण प्रशनावली के बिन्दुओं के बारे में जानकारी दी तथा किस प्रकार से निरीक्षण प्रशनावली को तैयार किया जाए। श्री राम नारायण, राज्य निदेशक महोदय द्वारा उपस्थित सभी कार्मिकों को अवगत कराया कि अपने दैनिक कार्यालयीन कार्य को करते हुए राजभाषा के नियमों एवं अधिनियमों को विशेष ध्यान रखे। उक्त कार्यशाला में श्री यु एस रावत, सहायक निदेशक-प्रथम/प्राचार्य, एम डी टी सी, देहरादून एवं कार्यालय के सभी कार्मिको ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला का संचालन श्री बिजेन्द्र कुमार, आशुलिपिक-डी (हिन्दी) द्वारा किया गया।