खादी ग्रामोद्योग आयोग के जरिये स्वरोजगार सृजन गतिविधियों को बढ़ावा देना आवश्यक : मनोज कुमार
देहरादून । खादी और ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार से नामित सदस्य एवं विपणन विशेषज्ञ मनोज कुमार ने राज्य कार्यालय,खादी और ग्रामोद्योग आयोग, देहरादून के स्थलीय निरक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों के बीच आज अपने अनुभव सांझा किये उन्होंने स्वरोजगार सृजन गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए पहाडो से पलायन को रोकने पर जोर दिये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य खादी आयोग से बने उत्पादों को बड़े पैमाने पर आम लोगों तक पहुचानें की आवश्यकता है।
श्री मनोज कुमार के आगमन पर राज्य खादी आयोग कार्यालय में उनका जोरदार स्वागत किया गया। उनके स्वागत सत्कार में सर्वप्रथम राज्य निदेशक, राम नारायण एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि प्रवीण डबराल, सोमपाल सिंह, जयपाल सिंह आदि एवं कार्यालय स्टाफ द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया व कार्यालय से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया।कार्यक्रम के उपरान्त राज्य कार्यालय द्वारा संचालित खादी और ग्रामोद्योग योजनाओं की समीक्षा की गई ।
तदुपरान्त क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम के प्रधान कार्यालय, चन्दन नगर, देहरादून का अवलोकन किया गया, सर्वप्रथम वहां पर सदस्य का स्वागत क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम के मंत्री मोहन लाल मिश्रा एवं पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया, उसके पश्चात श्री मनोज कुमार की पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की हुई जिसमें उन्होंने वर्तमान परिवेश के आधुनिक वस्त्रों के डिजाईनिंग व क्वालिटी, नवयुवक/नवयुवतियों के अनुसार तैयार कराने का आहवान किया गया, ताकि क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम की बिक्री में विस्तार हो सके।
तदुपरान्त वहां से प्रस्थान कर ग्राम-खैरीकला, नियर निर्मल आई हास्पिटल, जिला- देहरादून पहुंचे तथा वहां पर मंयक भट द्वारा सम्मानित सदस्य का स्वागत किया गया तथा पीएमईजीपी योजना के अन्तर्गत स्थापित इकाई मैसर्स मयंक प्रिंट पैक, प्रो0 दिनेश कुमार भटट जो कि मिठाई व रेडिमेड गारमेन्ट बाक्स निर्माण का विजिट किया गया।तथा विजिट के दौरान योजना का द्वितीय ऋण प्राप्त कर इकाई के विस्तार का सुझाव दिया गया, ताकि नई तकनीकी के साथ अधिक से अधिक उत्पाद तैयार कर और अधिक लोगों को रोजगार सृजित हो सके।
तदुपरान्त वहां से प्रस्थान कर क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम, जनक नगर, सहारनपुर, उ0प्र0 के खादी भण्डार, भारत माता मन्दिर, हरिद्वार पहुंचे, सर्वप्रथम सम्मानित सदस्य का स्वागत महात्म सिंह यादव, संजय तिवारी एवं खादी भण्डार प्रबन्धक, अखिलेश राय एवं कार्यकताओं द्वारा किया गया तथा खादी भण्डार के प्रबन्धक को आज की मांग के अनुरूप वस्त्रों के डिजाईन में परिवर्तन करने व खादी भण्डार में अच्छी प्रकार से डिस्प्ले करने का सुझाव दिया गया।