धामी को पूर्ण बहुमत दिलाने हेतु गोरखा मोर्चा ने लिया संकल्प
देहरादून। अ.भा राष्ट्रीय गोरखा मोर्चा पार्टी, एन डी ए , के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन जेबी कार्की की अध्यक्षा में कौलागढ़ में राज्य स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गई जिसमें मुख्य मंत्री धामी को उपचुनाव में भारी मतों से जीताने पर विचार मंथन हुआ। बैठक में श्री कार्की ने कहा कि संगठन ने विधानसभा चुनाव में एनडीए भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत में पुनः सरकार बनाने में कामयाब रही, दूर्भाग्यपूर्ण बात तो यह रहा कि खटीमा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं
विपक्ष द्वारा दिग्भर्मित गलत मतदान करने का प्रयास किया। ७ व ८ मई के दिन जल समाधी लेते हुए भूल सुधार करने का प्रयास किया है। आशा है चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा पुष्कर सिंह धामी को रिकार्ड बहुमत से विजय दिलाने का गंगा समान पवित्र कार्य करने का संकल्प लेते हुए इस उपचुनाव को यादगार बनाएगे।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कैप्टन प्रदीप थापा को प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत करने की घोषणा का स्वागत किया गया।
बैठक का संचालन सँगठन महासचिव नवीन पाठक ने किया। बैठक में शामिल, पुनः पार्टी अध्यक्षा पदभार में वापसी सारिका प्रधान पूर्व राज्यमंत्री, कार्यकारी अध्यक्ष विनोद राना, और बालम सिंह थापा, कार्यकारी अध्यक्ष उपाध्यक्ष अमन थापा, उपाध्यक्ष डा.बलराज थापा, संगठन सचिव दिक्क्षा थापा, चंदन सिंह, दिल बिक्रम सिंह थापा , रेखा क्षेत्री, शारदा नौटियाल और पूजा थापा और प्रदेश उपाध्यक्ष सुबेदार राम प्रसाद थापा आदि लोग शामिल थे।