निशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन का शानदार आगाज
देहरादून। भारत विकास परिषद् , समर्पण शाखा द्वारा आज भवानी इंटर कॉलेज, बल्लूपुर रोड पर एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं कोविड टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया । जिसमे क्षेत्र के युवा वर्ग व वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
क्षेत्र के पार्षद एवं कार्यक्रम के सयोंजक अंकित अग्रवाल के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर का शानदार आगाज हुआ। जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगो के लिए बूस्टर डोज की व्यवस्था की गई थी। कैम्प में चार अलग अलग कैटिगिरी बनाई गई थी। जिसमे खासकर युवा वर्ग शामिल थे ।
सभी डॉक्टर को तुलसी के पौधे वितरित करके सम्मानित किया गया और 300 प्लस मेडिकल हेल्थ चेकअप तथा मुफ्त दवा वितरीत की गई।
कार्यक्रम की मुख्य अथिति एवं कैंट क्षेत्र की विधायक सविता कपूर, ने कार्यक्रम के आयोजन की तारीफ करते हुए इसे और व्यापक स्तर पर आयोजित किये जाने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि महामारी को रोकने व जन जागरूकता लाने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होते है।
कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष निशा अग्रवाल,पर्यावरणविद जगदीश बावला, सचिव कमल कुमार लाल, राजेश डोभाल, रुचि अग्रवाल, प्रोफेसर लक्ष्मीकांत , मधु मारवाह , जोगेंद्र पुंडीर , रूपम , अनीशा खान, आदि उपस्थित थे।