सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि मेले को भव्यता के साथ बेहतर सविधाजनक बनाया जाएगा : धामी

0

उत्तराखण्ड । उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि मेले को शुरू होने मे अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं।पिछले 2 वर्षों से कोरोना की मार झेल रहे पूर्णागिरि मेले के इस बार भव्य होने की उम्मीद लगाई जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि 2वर्षों से मेला बाधित होने के कारण इस वर्ष मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे।पूर्णागिरी मेले कि तैयारियों को लेकर आज उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री ने टनकपुर पहुंचकर मेले सम्बंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली।टनकपुर के तहसील सभागार में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों से मेले में उनके विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित कर लें कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न आये।उन्होंने पेयजल व्यवस्था व सफाई पर विशेष जोर देने की बात कही।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हम श्रद्धालुओ को जितनी अच्छी व्यवस्था देंगे उतना ही हमारे प्रदेश व क्षेत्र के लिए बेहतर होगा।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमे श्रद्धालुओ को उनकी यात्रा में बेहतरीन अनुभव प्रदान करना होगा। मुख्यमंत्री धामी ने मेला क्षेत्र में ओवर रेटिंग पर नियंत्रण रखने पर जोर देने की बात कही।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि है कि इस वर्ष मेला बेहद भव्य होगा और बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन को आएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि श्रद्धालु यहां से अच्छा सन्देश लेकर जाएं जिससे प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन होगा।
बैठक मे मुख्य रूप से चेयरमैन विपिन कुमार उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया,नायब तहसीलदार पिंकी आर्या,कोतवाल हरपाल सिंह,सीएमओ के.के. अग्रवाल,सीओ अभिनव चौधरी व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed