बारिश व ओलाव्रष्टि को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया एलान

4

देहरादून। जाता मौसम है यदि आप गर्म कपडो को त्यागने की सोच रहे है तो ऐसी भूल ना करें। मौसम कभी भी आपको धोखा दे सकता है। इसलिए ऐतियात बरते।
मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में शनिवार के लिए बारिश, ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार ओलावृष्टि, पौधारोपण, बागवानी व खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को राज्य के अनेक जिलों में बारिश व तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। 27 को बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 28 को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। लेकिन एक मार्च से फिर प्रदेश में मौसम खराब हो सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 28 फरवरी को भी राज्य में एक ओर पश्चिमी विछोभ के प्रभावी होने की संभावना दिख रही है।

दून में खुला मौसम, लेकिन बारिश के भी आसार

दून में शुक्रवार को मौसम शुष्क रहा। हालांकि आंशिक रूप से बादल भी छाए रहे। शनिवार को भी मौसम शुष्क रहेगा। कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश, गर्जन के साथ बादल विकसित होने की संभावना है। अधिक तापमान 22 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं दून में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य से दो डिग्री अधिक व न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा। दो व तीन मार्च को दून में आसमान में बादलों की मौजदूगी रहेगी।

4 thoughts on “बारिश व ओलाव्रष्टि को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया एलान

  1. You really make it appear so easy along with your presentation however I in finding this topic to be actually one thing that I think I’d never understand.
    It seems too complex and extremely wide for me. I’m taking
    a look ahead on your next publish, I’ll try to get the cling of
    it! Escape room lista

  2. Hi! I could have sworn I’ve visited this web site before but after browsing through many of the posts I realized it’s new to me. Anyways, I’m certainly pleased I found it and I’ll be book-marking it and checking back regularly.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *