बाबू जी धीरे चलना…..बड़े गड्ढे है इस राह में

0

 दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है ई.सी.रोड़ की सड़क

देहरादून। शहर में स्मार्ट सिटी के नाम से खोदी गयी सड़क राहगीरों व दुपहिया वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है।

मजे की बात ये है कि सचिवालय व विधानसभा के लिए रोजाना इसी सड़क से सभी को गुजरना पड़ता है खासकर मंत्री व विधायकों के लिए ये विशेष रूप से आने जाने का माध्यम है।
जी हां! …आप समझ गए होंगे कि मैं किस सड़क की बात कर रहा हूं। अगर नही समझे तो मैं बता देता है…….वीआईपी रोड कहे जानेे वाली Ec रोड़  सड़क है जिसकी हालत कुछ समय पहले अच्छी थी परन्तु पिछले डेढ़ महीनों से स्मार्ट सीटी के तहत इसे खोदा गया है बाद में चलता फिरता काम करके इसे यू ही छोड़ दिया गया। सर्वे चोक से आराघर पुलिस चौकी तक इस सड़क के किनारे किनारे गड्ढे व सड़को पर फैली बजरी देखने को मिलेगी। वाहन चलाने वाले राहगीरों से अनुरोध है कि इस सड़क से निकले तो सम्भल कर चले नही तो सावधानी हटी दुर्घटना हटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *