सरकार के इस निर्णय से आंदोनकारियो के चेहरे पर लौटी रौनक
देहरादून। राज्य सरकार ने उत्तराखण्ड आंदोनकारियो की पेंशन व्रद्धि का आज जियो जारी कर दिया है। अब आंदोलनकारियों को मिलेगी बढ़ कर पेंशन।
सरकार के इस फैसले से आंदोलनकारियों के मुरझाए चेहरों पर रौनक लौटी है। पिछले कई सालों से आंदोलनकारी पेंशन व्रद्धि को लेकर आंदोलनरत थे। लम्बे अंतराल के बाद सरकार ने ये निर्णय लिया है। अफ़सोस की बात ये है कि जिन्होंने इस मांग को लेकर आंदोलन को गति प्रदान की थी दुर्भाग्यवश आज कई लोग इस दुनिया मेसरकार के इस निर्णय से आंदोनकारियो के चेहरे पर लौटी रौनक नही है। उनमें कई आंदोलनकारी दिवंगत हो चुके है।