सरकार के नियम कायदों में दबकर रह गए पूर्व सैनिकों के सपने
पूर्व सैनिको की एरियर व वन रैंक पेंशन योजना जल्द लागू करें सरकार
देहरादून। सरकार के नियम कायदों के बोझ में दबकर रह गए पूर्व सैनिकों के सपने। वर्ष 2û16 से 2021 के एरियर व वन रैंक पेंशन योजना लागू किये जाने को लेकर पूर्व सैनिक कई सालों से मांग उठा रहे है लेकिन पूर्व सैनिकों की आवाज केंद्र सरकार के कानों तक नही पहुंच पा रही है।
अखिल भारतीय गोरखा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष के.जेबी.कार्की ने सरकार से मांग उठाई है कि किसान आंदोलन जैसे हालत ना बन पाए इसके लिये पूर्व सैनिकों की चल रही लंबित मांगो पर अविलम्ब कार्यवाही हो। मीडिया को प्रेषित मांग पत्र में अवगत कराते हुए श्री कार्की ने कहा कि सरकार को पूर्व सैनिकों का सम्मान करते हुए देश के सभी पूर्व सैनिकों को उनके अधिकारों से वंचित न रखें उनकी मांगों पर हो जल्द कार्यवाही।