लौ जी ! टमाटर ने भी मारी सेंचुरी
अमीरों की पार्टियों में बनेगा रौनक : गरीब का दिल होगा बस तासुब्बर से ही रौशन
देहरादून। हजारों सब्झियां होंगी हजारों मसाले होंगे । खाने वाले हमको ढूंढेगे पर हम ना जाने कहाँ होंगे। आज इस तथ्य को झुटलाया नही जा सकता है। काफी दिनों से सब्ज़ियों के साथ लंबी पारी खेल रहे टमाटर ने भी सेंचुरी लगाकर एक ही झटके में महंगाई के पिच में ताबड़ तोड़ चौके-छक्के लगा डाले। आज जो लोग टमाटर की बिगड़ी शक्ल देख कर नाक मुंह सिकोड़ा करते थे। उन लोगो को क्या मालूम कि टमाटर अब आम लोगो के बीच का नही बल्कि अमीरों की प्लेट में सजकर उनकी पार्टियों में चार चांद लगा रहा है।
जी हां अब इस सच्चाई को स्वीकार करना ही पड़ेगा।
आज सरकार जिसे चाहे किसी को भी अर्श से फ़र्श पर पहुँचा सकती है। अभी कुछ दिनों की तो बात है कि जब पेट्रोल के दाम 80 से बढ़कर 108 के पायदान पर पहुँच गया था। लेकिन हमारी सरकार इतनी दरिया दिल है कि वे सबको मौकों देती है। पेट्रोल के बाद अब बारी आई टमाटर की जिसे सरकार ने मंहगाई पुरस्कार से नवाज कर उसे सब्जियों की दुनिया मे ऊंचा स्थान दे दिया है। धन्य हो ! भाजपा सरकार जिसने एक तुच्छ टमाटर को दिया इतना बड़ा मान।æ