संगीत के सुरों के साथ हुस्न की अदा भी छाई थी उनके जलवो में
कल्पनाओं के रंगों से सजा था करवाचौथ महोत्सव
देहरादून। सरगम की धुनों ने छेड़ा जब राग दिलकश भरा ।
तो चाहतों के कई फूल खिल उठे।
खुशियों के रंगों के साथ उनके जलवो में छाई थी यू मस्ती की अदा ।
मुस्कराकाते जब देखा उन्हे इस तरह तो अंधेरे में कई चिराग जल उठे।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में करवाचौथ पर महिलाओं ने कुछ अनोखेअंदाज से मनाया कार्यक्रम जिसे देखकर सब महिलाएं लगी झूमने। प्रेसक्लब सदस्यों की पारिवारिक महिलाओं के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसरपर सभी महिलाओं को मैहंदी लगवायी गयी। इसके साथ ही महिलाओं ने डीजे की धुन पर नृत्य व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन क्लब की संयुक्त मंत्री व कार्यक्रम की संयोजिका लक्ष्मी बिष्ट ने किया।
इस अवसर पर लक्ष्मी बिष्ट ने सभी महिलाओं को करवाचौथ की बधाई देते हुए कहा कि कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाये जाने वाला यह पर्व सौभाग्यवती स्त्रियाँ मनाती हैं। इस त्यौहार को महिलाए बड़े विधि विधान से मनाती है और पति की लंबी उम्र की कामना करती है। श्री बिष्ट ने सभी को प्रेस क्लब की ओर से करवाचौथ की बधाई दी।
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष की धर्मपत्नी ममता गुलेरिया, कोषाध्यक्ष की धर्मपत्नी दीपशिखा गुसाईं व क्लब सदस्य रश्मि खत्री, गीता मिश्रा, उषा रावत, मीना नेगी, सुलोचना पयाल, रेनू सकलानी, प्रिया गुलाटी, सरिता, नलिनी गुसाईं के साथ ही मीनाश्री बहुगुणा, स्वाति उनियाल, प्रीति घिल्डियाल, दीपा भट्ट, सुधा बड़थ्वाल, उर्मिला रावत, तनु अग्रवाल, चंद्रावती, नीलम कोहली, विजया भट्ट, मेनका जयाड़ा, शिखा रावत, नेहा, सोना राजपूत, वंदना अग्रवाल, दीपा शर्मा, रंजना परगाईं, प्रियंका, प्रीति रावत, मीना बड़थ्वाल, चंद्रावती, किरन बहुगुणा, आयशा, सोनी चमोली, संपति देवी, पूनम, सुशीला रावत, सीमा आदि उपस्थित थे।