बच्ची के साथ हुई दरिन्दगी की घटना से वाल्मीकि समाज के लोग आहत
बलबीर रोड में मोमबत्ती जलाकर किया कैंडल मार्च
देहरादून। दिल्ली के नांगल गांव में 9 साल की एक वाल्मीकि समाज की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद इसकी निर्मम हत्या किए जाने की घटना ने उत्तराखण्ड के वाल्मीकि समाज को झकझोड़ के रख दिया है।
जिसको लेकर आज उत्तराखण्ड महऋषि वाल्मीकि सेना ने मोमबत्ती जलाकर नारो के साथ बच्ची के हत्यारों को फांसी देने की मांग की। केंडल मार्च के दौरान अपना आक्रोश जाहिर करते हुए वाल्मीकि सेना के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बहोते ने कहा कि वाल्मीकि समाज की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर आज पूरा वाल्मीकि समाज आहत है। इस सम्बंध में सेना के केंद्रीय महामंत्री जयपाल वाल्मीकि ने आज जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा अभी तक अभियुक्तों को गिरफ्तार नही किया गया है। वाल्मीकि सेना ने माँग की है कि इस जघन्य कांड के लिये बच्ची के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए जिससे इस प्रकार की घटना भविष्य में घटित ना हो सके। उपस्थित लोगों में महानगर अध्यक्ष सचिन, राहुल कुमार,चरण सिंह बहोते,अंकित कुमार,नानू ,गौरव,अमित,सुमित, दीपू आदि लोग शामिल थे।