महानगर महिला मोर्चा ने विश्व पर्यावरण दिवस का किया आगाज
कमली भट्ट ने 15 मंडलो में लगाए एक हजार पेड़
देहरादून । जन जन में चेतना लाओ, पर्यावरण की अलख जगाओ
पर्यावरण की रक्षा, दुनियाँ की सुरक्षा इस कथन को आत्मसात करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस का आगाज करते हुए महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष कमली भट्ट के नेतृत्व में 15 मंडलो में महानगर महिला मोर्चा द्वारा 1000 पेड़ लगाए गए जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी की गरिमामई उपस्थिति में रायपुर विधानसभा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मंडल से शुभारंभ किया गया रितु खंडूरी ने सभी से अपील की कि पेड़ लगाने के साथ-साथ हमें इन पेड़ पौधों की देखभाल भी करनी है महानगर अध्यक्ष कमली भट्ट ने कहा कि इस मुहिम में उनके साथ एन.जी.ओ. युवा व सामाजिक संगठन भी जुड़े हैं कमली भट्ट ने सभी से आग्रह किया कि हर महीने लगाए गए पेड़ों की देखभाल के साथ-साथ उन पेड़ों की तस्वीर खींचकर भेजनी होगी इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट खेल संस्था के प्रबंधक मंजू मोर्या महाप्रबंधक बेनी प्रसाद भट्ट प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन ठाकुर मंत्री बबीता सहोत्रा कलावती भारद्वाज सविता बड़ौनी संगीता खन्ना अनिरुद्ध भट्ट मंजू शर्मा रंजीत भंडारी प्रदीप भंडारी अमित कौशिक राजेंद्र भट्ट अखिलेश सेमवाल पिंकी पर्यावरण मित्र आदि कई लोग सम्मिलित रहे।