राज्य में घटता संक्रमण : खामोशी के साथ थमती सांसे
राज्य में कोविड कर्फ्यू की अवधि 18 से 25 मई तक बढ़ी
देहरादून। कोविड संक्रमण को लेकर रात 10 बजे प्रसारित हेल्थ बुलेटिन में उत्तराखण्ड में संक्रमण घटने की खबर राहत देने वाली तो जरूर है परन्तु कोविड संक्रमण से हुई मौतों से उत्तराखण्ड के हालात अभी बेहतर नजर नही आते। अभी कुछ और समय लगेगा हालात सुधरने में।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज राज्य में कोरोना से 3719 लोग संक्रमित हुए है। जबकि 3647 लोगों ने ठीक होकर कोरोना को मात दी है। इसी क्रम में आज देहरादून में 752 लोग संक्रमित हुए है।
मुख्य मंत्री तीरथ सिंह रावत ने 136 लोगो की कोरोना से हुई मौतों पर दुख प्रकट करते हुए राज्य के सभी लोगो से सक्रियता के साथ सतर्क रहने की सलह दी है। इन्ही हालातों को देखते हुए सरकार ने कोविड कर्फ्यू की अवधि 18 मई से 25 मई तक बाद बढ़ा दी है।