कमली भट्ट क़ी पहल पर अपर राजीव नगर में हुआ कोरोना व एंटीजन टेस्ट
वार्ड 48 के अपर राजीव नगर नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में पार्षद कमली भट्ट क़ी पहल पर स्वास्थ्य विभाग द्बारा कोरोना जांच एंव हेतु एंटीजन टेस्ट किये गये।
क्षेत्र के कुछ लोगो में टेस्ट को लेकर हिचकिचाहट रही तो कई लोग निर्भीक होकर जांच हेतु स्वयं आगे आये। बुजुर्ग महिलाओं में ज्यादा सक्रियता दिखाई दी जबकि पार्षद कमली भट्ट ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लोगो को सक्रियता व सतर्कता के साथ उचित दूरी बनाये जाने हेतु क्षेत्र के नागरिकों से अपील की। कमली भट्ट ने कहा कि पॉजिटिव आने पर तुरन्त कोविड प्रोटोकॉल के तहत दवाई ले और 15-दिनो तक घर में रहकर साफ सफाई व हल्का फुल्का व्यायाम भी करें और ज्यादा दिक्कत हो तो हेल्प लाइन 104 पर फोन कर डाक्टर क़ी सहायता ले सकते है़। कई लोगो क़ी जांच के उपरान्त नेगेटिव आने पर राहत क़ी सांस ली तो कुछ लोगो क़ी परिणाम पॉजिटिव आई तो उन्हे सुरक्षा बरतने को कहा गया और मनोबल बनाये रखने को कहा गया। स्वास्थ्य विभाग क़ी ओर से प्रेम भट्ट , हर्ष कुमार एंव आशा कार्यक़र्ती उपस्तिथ रही।
आज मुख्यतः क्षेत्रीय पार्षद कमली भट्ट , समाजिक कार्यकर्ता अमित कौशिक , आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती , हुक्म सिंह गुंसाई , गोविन्द सिंह पुण्डीर , नितिन कौशिक व रतन सिंह रावत आदि मौजूद रहें।