एशियन स्कूल ने जीता 8वीं सेलाकुई क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब…..

Oplus_16908288

सेलाकुई इंटरनेशनल में क्रिकेट महासंग्राम, एशियन स्कूल को मिली गौरवपूर्ण जीत

 

देहरादून। एशियन स्कूल ने बुधवार को जीआरडी वर्ल्ड स्कूल को 6 विकेट से पराजित कर 8वीं सेलाकुई अखिल भारतीय अंतर विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट (अंडर-19 बॉयज) का खिताब जीत लिया। यह टूर्नामेंट 21 से 26 नवंबर तक सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर आयोजित किया गया था।

फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जीआरडी वर्ल्ड स्कूल की टीम 19.5 ओवर में 94 रन पर सिमट गई। जवाब में एशियन स्कूल ने 16.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाकर मैच जीत लिया और चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

छह दिन तक चली इस प्रतियोगिता में देशभर के विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में कुल 2,163 रन बने, 28 छक्के और 195 चौके लगे। गेंदबाजों ने 167 विकेट हासिल किए और 14 मेडन ओवर फेंके। टूर्नामेंट के दौरान 6 खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़े।

पुरस्कार विजेता

प्रधानाचार्य डॉ. दिलीप कुमार पांडा की उपस्थिति में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में निम्नलिखित खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया:

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: आयानवीर भाटिया (द कसिगा स्कूल, देहरादून) – 15 विकेट

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: तुष्यत शर्मा (सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल) – 128 रन

सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर: कयान दत्ता (सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल) – 102 रन और 3 विकेट

सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर: वर्णित सिंह (एशियन स्कूल)

फेयर प्ले पुरस्कार: द कसिगा स्कूल

मैन ऑफ द मैच (फाइनल): अंगद भारद्वाज (एशियन स्कूल) – 4 ओवर, 15 रन, 3 विकेट

जीआरडी वर्ल्ड स्कूल को उपविजेता की ट्रॉफी प्रदान की गई। डॉ. पांडा ने अंपायरों, कोचों और शिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के क्रिकेट कप्तान ने अपनी टीम की ओर से भागीदारी प्रमाण पत्र प्राप्त किया।

यह टूर्नामेंट युवा क्रिकेटरों को राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है।

द एशियन स्कूल – बॉलिंग

Oplus_16908288

अंगद भारद्वाज – 3 विकेट

आरव त्यागी – 2 विकेट

रुद्र प्रताप सिंह – 2 विकेट

 

द एशियन स्कूल – बैटिंग

हर्षित मेहता – 50 रन 45 बॉल

रुद्र प्रताप सिंह – 17 रन 25 बॉल

 

जीआरडी वर्ल्ड स्कूल – बॉलिंग

शुभम तिवारी – 2 विकेट

सौरव सुमन कुमार नाथ तिवारी – 1 विकेट