राज्य आंदोलनकारी फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट ने दुनिया को कहा अलविदा…..
Oplus_16908288
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और राज्य स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रमुख राज्य आंदोलनकारी फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट का निधन हो गया है। शाम 4 बजकर 20 मिनट पर उन्होंने अपने खड़खड़ी हरिद्वार स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। पिछले दस दिनों से वह देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में भर्ती थे। डॉक्टरों ने कल हाथ खड़े कर दिए थे जिसके बाद बाद उनके परिजन उन्हें घर ले गए थे।
दिवाकर भट्ट के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शोक जताया है, उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- है कि मैं अपनी संवेदनाओं के साथ उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन में अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित करने वाले दिवाकर भट्ट के जाने से राज्य ने उत्तराखंड आंदोलन के एक महान नेता को खो दिया है।
प्रमुख राज्य आंदोलनकारी और देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दिवाकर भट्ट ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी और राज्य के निर्माण में उनका योगदान अविस्मरणीय है। शोक सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल भट्ट, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल, प्रदेश प्रभारी जगमोहन चिलवाल, प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी, महानगर अध्यक्ष अजय कृष्ण गोयल, हरजीत चड्ढा, आफताब हुसैन, राज्य आंदोलनकारी बृजमोहन सिजवाली, डॉ. केदार पलड़िया, उमेश बेलवाल, मनोज खुलवे, हर्ष जलाल, पंकज सुयाल, रमेश जोशी, योगेश कांडपाल आदि मौजूद रहे।