बाल दिवस पर नन्हे कलाकारों की प्रस्तुति ने मचाई धूम…….

Oplus_16908288

देहरादून। बाल भवन, तरला आमवाला, रायपुर रोड, देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य बाल कल्याण परिषद, देहरादून के द्वारा बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि हिमालयन वेलनेस कम्पनी के मुख्य प्रबन्धक डा० एस०फारुख ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में  बच्चों की प्रस्तुतिकरण व गायन नृत्य ने खूब समाँ बांधा। बेहतरीन प्रस्तुतीकरण के लिए बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।

परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश बाबला, महासचिव पुष्पा मानस एवं परिषद के पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया।

इस अवसर पर परिषद की महासचिव  पुष्या मानस के द्वारा बाल दिवस के सुअवसर पर परिषद के पदाधिकारियों का कार्यक्रम में पधारने हेतु आभार जताया गया। महासचिव के द्वारा जवाहरलाल नेहरु के जीवन दर्शन के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश बाबला व परिषद के पूर्व महासचिव पी० के० डोभाल के द्वारा बच्चों को सम्बोधित किया गया।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं के मध्य विभिन्न प्रतियोगितायें करवायी गयी। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ईशा रहीं। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर करीना, द्वितीय स्थान पर सिफन कुमार व तृतीय स्थान पर राघव रहे। लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संध्या, द्वितीय स्थानपर चांदनी व तृतीय स्थान पर लक्की शर्मा रहे। दौड़ प्रतियोगिता बालिका वर्ग में प्रथम स्थानपर अनमोल, द्वितीय स्थान पर वैष्णवी व तृतीय स्थान पर दीप रहे। दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर ईशा, द्वितीय स्थान पर नीलाक्षी व तृती स्थान पर लक्की रहे। रस्सी कूद प्रतियोगिता बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर ईशा, द्वितीय स्थान पर नीलाक्षीच तृतीय स्थान पर प्रिंसी रहे। रस्सी कूद प्रतियोगिता बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर अंशुमान, द्वितीय स्थान पर नितिन व तृतीय स्थान पर दिव्यांशु रहे। रस्साकशी प्रतियोगिता बालिका वर्ग में प्रथम स्थान लक्की, मदनी, मुस्कान, शिल्पी, प्रिंसी व सुहानी पर रहे। रस्साकशी प्रतियोगिता बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्रियांशु रावत, तिन, आर्यन, अमान, रमन, राधा, हर्षित व दिलखुश पर रहे। मयूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्रिंसी, द्वितीय स्थान पर दिव्यांशी व तृतीय स्थान पर नितिन रहे।

 

इस अवसर पर परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती मधुबेरी, संयुक्त सचिव श्री कमलेश्वर प्रसाद भट्ट, परिषद के आजीवन सदस्य श्रीमती माशा रानी पैन्यूली, श्रीमती रीता सेमवाल, श्री आनन्दमणि सेमवाल, श्रीमती कविता दत्ता. श्री गुरु प्रसाद उनियाल, श्री रमेश खत्री, मंदिता, आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती बवीता, बाल भवन में कम्प्यूटर शिक्षण ले रहे छात्र/छात्रायें व नवोदय विद्यालय के छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री योगम्बरसिंह रावत, श्रीमती अनीता श्रीवास्तव, श्री मंजीत सिंह रावत, श्री अनुराज सिंह रावत, कु० न्याशा रावत एवं कुछ मीनाक्षी रावत के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। परिषद की महासचिव श्रीमती पुष्पा मानस के द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।