आशा कार्यकर्तियो को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई सुरक्षा व्यवस्था ना मिल पाना दुर्भाग्यपूर्ण : कमली भट्ट

0

देहरादून । कोरोना संक्रमित परिवारों की मदद के लिए कार्य कर रही आशा कार्यकर्तियो को स्वास्थ विभाग की तरफ से कोई सुरक्षा व्यवस्था ना मिल पाने को महानगर अध्यक्ष कमली भट्ट ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया ।
इस सम्बंध में स्वास्थ्य सुविधाओं की दरकार लिए अपने फर्ज को अंजाम दे रही आशा कार्यकर्तियों का कहना है कि कई बार घरों से फोन आने पर जो परिवार संक्रमित हैं उनकी मदद के लिए आशा कार्यकर्तियो द्वारा विभिन्न स्थानों पर सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही कोरोना औषधि किट घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है तथा विभाग के निर्देशानुसार ऐसे परिवारों में निरंतर दूरभाष से संपर्क कर उनकी कुशलक्षेम पूछी जा रही है परन्तु स्वास्थ विभाग की तरफ से उनकी सुरक्षा के कोई इंतजाम नही किये गए । कमली भट्ट ने स्वास्थ्य विभाग से नाराजगी जताते हुए कहा कि आशा कार्यकर्ती कोरोना योद्धा के रूप में युद्ध स्तर पर काम कर रही है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को इनकी सुरक्षा के लिए मास्क ग्लब्स, सैनिटाइजर,हेड कवर, की सुचारू रूप से व्यवस्था करनी चाहिए। आशा कार्यकत्री अनीता भट्ट ने बताया कि उनकी सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं मिल रही है तथा  महानगर अध्यक्ष कमली भट्ट ने  सीएमओ देहरादून को कई बार फोन पर वार्ता करने की कोशिश की लेकिन किसी भी तरह से फोन रिसीव नहीं किया गया फिर उन्होंने डिप्टी सी, एम,ओ दिनेश चौहान जी को पूरी जानकारी दी और कहा कि आशा कार्यकत्री की सुरक्षा के लिए मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स, हेड कवर, की सुचारू रूप से व्यवस्था की जाए कमली भट्ट ने आशा कार्यकर्ती को मास्क, सैनिटाइजर, ग्लप्स,वितरित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *