स्वर्गीय रामविलास पासवान की मनाई पांचवीं पुण्यतिथि

देहरादून। स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की पांचवीं पुण्यतिथि पार्टी महानगर कार्यालय इंदिरा नगर में मनाई गई सभी लोगों ने रामविलास पासवान जी को तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और उनके चरणों में पुष्पांजलि दी और पार्टी पदाधिकारीयों ने अपने वक्तव्य रखें और कहा कि ऐसे महानुभाव बहुत कम ही जन्म लेते हैं जो दबे कुचले लोगों के लिए काम करते हैं रामविलास पासवान जी जिस वक्त सरकार में थे उन्होंने बहुत ही दबे कुचले लोगों के लिए काम किया और उन्हें ऊपर उठने के लिए बहुत से प्रयास किया जैसा कि पहले एक बार रेल मंत्री हुआ करते थे वह उसे समय जितने भी लोग मजदूर में कार्यरत थे उनको परमानेंट करने का जो श्रेय उन्हीं को जाता है। उनके मंत्रालय का काम था यह और कम्युनिकेशन मंत्री भी रहे हैं उसे समय कुछ संस्थाएं ऐसी चल रही थी जो ढूंल-मूल थी जिनकी बात प्रशासन नहीं सुनता था इसी दौरान तमाम जितने भी कम्युनिकेशन यूनियन थी उनको पंजीकृत कराया | इस अवसर पर श्री प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ पंडित जी ने कहा कि आप एक जुट रहो पूरे प्रदेश के अंदर हमें अपना जनाधार प्राप्त करना है प्रदेश के लोगों की सेवाएं करनी है और लोगों को मदद करनी है ।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, बैरिस्टर नाथ पंडित, प्रदेश महासचिव, उमेश कुमार, कोषाध्यक्ष जय गोविन्द, अंशुल शर्मा महानगर अध्यक्ष, संदीप सिंघल, चिराग अग्रवाल, संजय कुमार काशीनाथ, मुकेश कुमार, बॉबी यादव, पंकज कुमार, विशाल ठाकुर, मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव सी पी सिंह द्वारा किया गया|