राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सक संघ (उत्तराखंड )का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न…..

देहरादून। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सक संघ (उत्तराखंड )का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ जिसमें डॉ नीरज कोहली को अध्यक्ष ,डॉ राम किशोर भट्ट को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ हरदेव सिंह रावत को महासचिव, डॉक्टर नीतू कार्की को उपाध्यक्ष (महिला) ,डॉक्टर सुधांशु कपिल को उपाध्यक्ष (पुरुष), डॉक्टर दीपक गंगवार को सचिव ,डॉक्टर संदीप कुमार चौधरी को मंडलीय सचिव( कुमाऊं) डॉक्टर दुष्यंत पाल को मंडलीय सचिव (गढ़वाल) डॉक्टर त्रिभुवन बेंजवाल को साहित्य एवं विज्ञान गोष्टी सचिव ,डॉ गजेंद्र सिंह बसेड़ा कोषाध्यक्ष, डॉ वीरेंद्र सिंह चंद को आय व्यय निरीक्षक एवं डॉ विवेक सतलेवाल को प्रचार सचिव चुना गया। इस मौके पर मुख्य निरीक्षक डिप्टी सेक्रेटरी श्री महावीर सिंह ,जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी देहरादून डॉक्टर मिथिलेश कुमार, संयोजक एवं संयुक्त निदेशक डॉ आरपी सिंह, संयुक्त निदेशक डॉ गिरीश जंगपांगी, डॉ सरबजीत सिंह संयुक्त निदेशक होम्योपैथी एवं श्री हरीश आर्य मुख्य रूप से थे। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड के समस्त जिलों से सभी जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी एवं 516 वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी गण सम्मिलित हुए।