दुर्गा महोत्सव में नन्हे क्लाकारों की प्रस्तुति ने मोह लिया मन……

 देहरादून। रायपुर दुर्गा पूजा समिति के 82वें दुर्गा पूजा का महासप्तमी के संध्याकालीन कार्यक्रम का शुभारम्भ सचिव अमित मंडल और अध्यक्ष बिमान मुखर्जी की अगुवाई में किया गया।

 इस मौके पर विधायक उमेश शर्मा एवं पूर्व पार्षद कविन्द्र सेमवाल के आगमन और स्वागत के साथ कार्यक्रम की शुरुवात हुईं।

तत्पश्चात कृष्णा चौधरी द्वारा देवी माँ के लिए अगोमोनी गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद छोटे छोटे बच्चों द्वारा एक सुंदर बांग्ला नृत्य प्रस्तुति किया गया जिसमें शिवाय दत्ता,अर्णव मंडल, अद्वेता साहा, अस्मिका शीट, अक्षत ओझा, गोल्डन साहा, सार्थक शाह, रिशना चक्रवर्ती, अथरिया ओझा, दिव्यांश मल्लिक, परीक्षित मलिक, समृद्धि शर्मा, ख़ुशी जोशी ने भाग लिया।
माधवी ओझा एवं अक्षत ओझा द्वार गाये एकल गीत तथा  कृष्णा चौधरी व शुक्ला कुंडु द्वारा प्रस्तुत श्रुति नाटक,अर्णव मंडल के गीत को भी दर्शकों ने खूब सराहा।
रायपुर दुर्गा पूजा के महासप्तमी के रंगारंग समारोह का समापन  आशीष मंडल द्वारा निर्देशित बांग्ला नाटक से हुआ जिसमें  अंजना मुखर्जी, कुमारी तीस्ता मंडल, श्री कल्याण सेन,कुमारी देबोस्मिता साहा एवं श्री अपूर्व साहा ने भाग लिया। दर्शक दीर्घा से भी सम्पूर्ण रंगारंग कार्यक्रम को खूब सराहा गया।