रायपुर दुर्गा पूजा समिति का 82वां दुर्गा पूजा महोत्सव का शानदार आगाज….

देहरादून। रायपुर दुर्गा पूजा समिति इस बार अपना 82वां दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन कर रही है। प्रत्येक वर्ष शरद काल में मनाया जाने वाला ये त्यौहार रायपुर दुर्गा पूजा समिति के लिए अत्यंत भव्य अयोजन है।

देहरादून के सबसे पुराने दुर्गा पूजाओं में से एक इस बार दुर्गा पूजा में अलग ही रौनक होती है जो मां दुर्गा के प्रति भक्तों की भावना, संवेदना, सम्मान, विश्वास और प्रेम से जुड़ा है।

उद्घाटन समारोह इस वर्ष समिति ने अपने अनुभवी मार्गदर्शक वृंद से करवाने का निर्णय लिया है जिसमें श्री सलिल भौमिक, श्री सुनील मन्ना, श्री अमिताभ मोइत्रा , श्री सुशांत उकील एवं श्री कविंदर सेमवाल सम्मिलित रहेंगे।  कर्यक्रम की रूपरेखा व संकलन हेतु दुर्गा पूजा महोत्सव को चार चाँद लगाने में समिति के मीडिया प्रभारी हेमेंद्र मालिक नें महत्वपूर्ण  भूमिका अदा की हैं।

शखनाद, ढाक, कांसा के मधुर स्वर के बीच उद्घाटन समारोह के साथ ही देवी दुर्गा, देवी लक्ष्मी, देवी सरस्वती, भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय की भव्य मूर्तियों को भक्तगण दर्शन कर पायेंगे साथ ही देवी दुर्गा, देवी लक्ष्मी, देवी सरस्वती, भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय की भव्य मूर्तियों को भक्तगण दर्शन कर पायेंगे।