राज्य में कोरोना का कहर सतर्कता के साथ नियमो का अनुपालन भी जरूरी
देहरादून। रविवार को कोविड कर्फ्यू के बाद सोमवार को भी उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी रहा। हालांकि पिछले दो तीन दिनों की अपेक्षा सोमवार को केस थोडे कम आये तो भी यह आंकड़ा 2160 रहा। राज्य में 24 घन्टे में 24 लोगों की मौत हो गयी और यह डराने वाली स्थिति है प्रदेश में पाजीटिविटी रेट 3.75 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 81.54 फीसदी है।
स्टेट कोरोना कन्ट्रोल रूम कोविड 19 के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को आये 2160 लोगों की कोरोना पाजीटिव मरीजों के साथ ही उत्तराखंड में मरीजों का आंकडा बढ़कर 126193 हो गया। इनमें से 18862 केस अभी एक्टिव है
प्रदेश के जनपदों की बात करें तो देहरादून संक्रमण के मामले में लगातार सबसे ऊपर बना हुआ। आज भी जनपद देहरादून में सबसे ज्यादा 649 नये मरीज मिले जबकि 8 हजार से अधिक मरीजों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। हरिद्वार में 461,नैनीताल में 322, पौड़ी गढवाल में 114, टिहरी गढ़वाल में 142, उधमसिंह नगर में 224 केस आये।