आंध्र प्रदेश। अड्डांकी जिला ओंगूले, आंध्र प्रदेश में एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स आफ इंडिया के राष्ट्रीय परिषद की बैठक उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीदुगबत्ती वैंकेटेश्वरा राव पूर्व मंत्री गोटापतिरवि कुमार पद्मश्री येदलापल्ली वैंकटेश्ररा राव के साथ राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त के साथ ही सभी एन सी मेम्बरों आदि ने में भाग लेकर उपस्थित सदस्यों को संबोधित किया। उद्घाटन से पूर्व स्थानीय कलाकार बच्चियों ने भरतनाट्यम की शानदार प्रस्तुतियां दी।
राष्ट्रीय परिषद की बैठक में देशके छोटे व मझोले समाचार पत्रों को जिएसटी से पूरी तरह से मुक्त करने, सभी छोटे मझोले समाचार पत्रों को डाक द्वारा वितरण केलिए विशेष रूप से सब्सिडाइज्ड योजना बनाकर लाभान्वित करने, डीएवीपी एवं रैलवे के विज्ञापन का तय कोटा दिया जाना सुनिश्चित करने की मांग का प्रस्ताव पारित किया गया। बीबीसी तथा प्रेस सेवा पोर्टल को ठीक से संचालित करने तथा छोटे व मझोले समाचार पत्रों की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखकर स्वस्थ वातावरण बनाने की मांग की गई।
राष्ट्रीय परिषद की बैठक में स्पष्ट किया गया कि छोटे व मझोले समाचार पत्र व्यापरिक संस्थान नहीं हैं बल्कि लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी हैं।