शिक्षक दिवस पर डॉ. राजेंद्र डोभाल को किया सम्मानित

देहरादून । मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठनकिया द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन द्वारा स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कुलपति, सुप्रसिद्ध शिक्षाविद एवं वैज्ञानिक तथा यू-कॉस्ट के पूर्व निदेशक डॉ. राजेंद्र डोभाल को शिक्षा के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान हेतु शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सचिन जैन ने कहा कि डॉ. राजेंद्र डोभाल न केवल राष्ट्रीय, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित हो चुके हैं। उनका सम्मान करना संगठन के लिए गौरव का विषय है। ऐसे प्रेरणादायक व्यक्तित्व को सम्मानित कर हम स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। सम्मान ग्रहण करते हुए डॉ. डोभाल ने संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा सचिन जैन और मधु जैन का आभार प्रकट किया।