बून्द -बून्द पानी को तरसे ! पानी का मचा हाहाकार, वार्ड 48, अपर राजीव नगर में राजस्तान जैसे हालत……

बड़े अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहें हैं जबकि जिलाधिकारी एवं सचिव फोन उठाते हैं ….

जल मन्त्री व सचिव लेंगे संज्ञान…..?

देहरादून। रायपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 48 में इन दिनों पानी की भारी किल्लत का सामना क्षेत्रीय जनता को करना पड़ रहा है। पिछले एक सप्ताह से अपऱ राजीव नगर में पीने के पानी का हाहाकार मचा है, पीने के पानी की इतनी भारी किल्ल्त हो रही हैं लेकिन जल संस्थान के अधिकारी कान मेँ रूई डालें बैठे हैं।
सरकार का हर घर नल का स्लोगन अपर राजीव नगर की जनता को पिछले मई माह सें चिढ़ाने का कार्य कर रहा हैं। क्षेत्र की जनता शीघ्र क्षेत्र के विधायक को संज्ञान लेने हेतु सम्पर्क करगें।
कहने को उत्तराखंड में जहां पानी की उपलब्धता बरकरार है परंतु बड़े दुख की बात है कि यहां पर राजस्थान जैसे हालात अब दिखाई दे रहे हैं लोगों को पीने के पानी के लिए  दर – बदर भटकना पड़ रहा हैं। कोई भी बड़े अधिकारी व कर्मचारी अपने स्तर से परसनल जिम्मेदारी लेना नहीँ चाहता हैं।
सारी व्यवस्थाएं सरकारी तंत्र पर निर्भर हैं।

इस संबंध में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने बताया की
पेयजल विभाग पेयजल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को इस संबंध में कई बार अवगत कराया जा चुका है परंतु परंतु उन्होंने पेयजल समस्या पर कोई सुध नहीं ली अगर यही हाल होता रहा तो पेयजल विभाग के खिलाफ समस्त क्षेत्र की जनता को सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी पेयजल महाप्रबंधक वह जिला प्रशासन की होगी।