आखिर किसकी शह पर रुके हुए बहमंजिला रियाशी प्रोजेक्ट क़ो शुरू करने की फिराक में है बिल्डर..?

देहरादून। नेशविला रोड डोभालवाला में इलिवेट इन्फॉकोम कम्पनी द्वारा एक बहुमंजिला रियाशी प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है जिसका क्षेत्रवासियो ने विरोध किया है और विगत अप्रैल माह में
एमडीडीए में जाकर उपाध्यक्ष
श्री वंशिधर तिवारी को यहॉं क्षेत्र मेँ होने वाली समस्या से अवगत कराते हुए एक पत्र दिया जिसमें बताया गया कि यहां पर सडक की चौड़ाई लगभग नौ मीटर हैं जिसमे आये दिन जाम लगा रहता है, तथा यहां आस पास के कई भवन इस रियाशी प्रोजेक्ट के साथ सटे हुए हैं जिससे यहाँ की मिट्टी-बजरी उनके घरों में घुस रही हैं।
जिस पर वीसी श्री तिवारी ने तुरंत काम रोकने व चार मंजिल से उपर निर्माण ना करने के आदेश दे दिए।

उक्त बिल्डर नें वीसी के आदेश के बाद दो माह तक काम रोके रखा लेकिन फिर अचानक पता नहीँ किसकी शह पर फिर से काम शुरू कर दिया। इस बीच बिल्डर द्वारा वीसी की अनुपस्थिति मेँ एमडीडीए के सचिव से मिलकर एक जांच कमेटी बनवा ली। बताते हैं कि कमेटी नें बिना दूसरे पक्ष की सुने बिल्डर के ऑफिस में वैठकर उसके पक्ष में रिपोर्ट दे दी। ये भी बताया जा रहा है क़ि कमेटी ने उक्त मामले का समन क़र कम्पाओंडिंग का सुझाव दिया हैं।
ये बिल्डर अब पाँचवी मंजिल के कौलम खड़ा क़र रहा हैं।
मोहल्ला वासियो नें मुख्यमंत्री, गढ़वाल आयुक्त व वीसी एमडीडीए से माँग की है कि उक्त बिल्डर के काम को तत्काल रोका जाए।