शिव महापुराण कथा के प्रारंभ दिवस पर भक्तों में उमड़ा श्रद्धा का उल्लास

देहरादून। नवदुर्गा मंदिर पोस्ट आफिस कालोनी क्मेंलेमेनटाउन देहरादून में नागपंचमी के शुभ अवसर पर श्री शिव महापुराण कथा की शुरुआत कलश यात्रा से हुई। कथा व्यास नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज ने मंच पर भगवान लक्ष्मी नृसिंह की डोली का पूजन किया और भजन के साथ कथा का श्रीगणेश किया। मुख्य यजमान नवदुर्गा कीर्तन मण्डली की सभी महिलाओं की उपस्थिति में पूजन प्रारंभ हुआ।
श्री शिव महापुराण कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद भव्य मंच पर पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य संजय डोबरियाल एवं कर्मकांड के आचार्य मुकेश नौडियाल ने मुख्य यजमानों को बिठाकर पंचाग पूजन सम्पन्न कराया। उसके बाद मंच पर व्यास पीठ का पूजन हुआ। व्यास पीठ पर कथा व्यास का पूजन और सम्मान किया गया । इससे बाद वेदी व कलश पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। क्मेंलेमेनटाउन में कई स्थानों पर कलश यात्रा का भव्य स्वागत के साथ ही पुष्पवर्षा की गई। कलश यात्रा के बाद संकल्प पूजन व वेदी निर्माण निर्धारित समय पर कर लिया गया। नवदुर्गा मंदिर कीर्तन मण्डली की प्रधान उषा धस्माना ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुराण कथा 29 जुलाई से प्रारंभ होकर 8 अगस्त तक चलेगी।कथा प्रवचन दोपहर 3 बजे से सांय 6 बजे तक रखा गया है। प्रतिदिन 1008 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर महारुद्राभिषेक किया जाएगा। 8 अगस्त को हवन एवं महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।