बिजली से जुड़े पहलुओ पर नियामक आयोग सहित कई संगठनों के साथ विचार मंथन

0

देहरादून। कोरोना काल को देखते हुए आम नागरिकों को बिजली के बिलो में लगातार हो रही व्रद्धि से राहत पहुँचाने पर विचार मंथन किया गया। विद्युत नियामक आयोग की प्रस्तवित विद्युत दरो एंव अन्य कई समस्याओं पर जनता की शिकायत व सुझाव पर सुनवाई की गई। इसमे कई संस्था के प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता UPCL , PTCUL , UJVAL , SLDC विभागों के अधिकारीगण की उपस्तिथि में संयुक्त नागरिक संगठन , राज्य आंदोलनकारी मंच , नेताजी संघर्ष समिति व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के प्रतिनिधि व मीडिया के साथ कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सेदारी की और आमजन के हितों को लेकर बिजली की दरो को कम करने व प्रत्येक माह बिल भुगतान सुविधा , जर्जर पोल को तत्काल बदलना व चौक चौराहों पर बिजली के ट्रांसफार्मर व पैनल खुले के बजाय सुरक्षा जाल लगाना व जनता की शिकायतों का तत्काल निस्तारण के साथ भ्रष्ट अधिकारियों से वसूली व सजा का प्रावधान हो एंव ठेकेदारों के साथ संलिप्तता पर दण्ड की सिफारिश व उपभोक्ताओ द्बारा बिजली की कम यूनिट खर्च पर छुट की सुविधा देना जैसी आदि बातो पर खुलकर बात हुई जिसका आयोग द्बारा अधिकारियों को निर्देश दिये एंव आयोग के समक्ष भविष्य में जनता की सुविधाओ को लेकर UPCL के अधिकारियों ने भी कार्यवाही का भरोसा दिया। संयुक्त नागरिक संगठन द्बारा अध्यक्ष व सचिव की उपस्तिथि में विद्युत नियामक आयोग,उत्तराखंड को ज्ञापन भी प्रेषित किया।
आज मुख्यतः अध्यक्ष ब्रिगेडियर के जी बहल, सचिव सुशील त्यागी , आर एस धुंता ,महासचिव आर टी आई क्लब) उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती , सुशील सैनी , शगुफ्ता एंव सुशील अग्रवाल , सत्य पाल चौहान , उपाध्यक्ष लै.कर्नल बीएमथापा पूर्व सैनिक संगठन आदि ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *