शर्म करो शर्म ! अपर राजीव नगर में पेयजल की भारी किल्लत….. क्षेत्रीय जनता आंदोलन को बाध्य…

देहरादून। अपर राजीव नगर वार्ड 48 में  पिछले कई दिनों से क्षेत्रीय जनता को पानी की भारी किल्लत से जूझना पड़ रहा है। लगातार बिगड़ते हालात से परेशान क्षेत्रीय जनता ने पेयजल विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए तत्काल पेयजल व्यवस्था को सुधारने हेतु मांग की है।

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच कें प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती द्वारा जिलाधिकारी एवं सचिव पेयजल व जल संस्थान से मांग की हैं कि जल संस्थान नार्थ डिवीजन मेँ अधिकारियों कें तत्काल बदलाव की मांग की हैं। प्रदीप कुकरेती ने कहा कि अपर राजीव नगर मेँ लगातार पानी की समस्या हर दूसरे दिन खड़ी हो रही हैं सामान्य पानी आपूर्ति तों दूर मोटर चलाकर भी पानी उपलब्ध नहीं हो पाता जबकि अभियंताओं द्वारा हर दों तीन दिन मेँ ट्यूबवेल मरम्मत एवं वाल्व मरम्मत की बात की जाती हैं।
इतनी बारिश कें बावजूद भी पानी की सामान्य पूर्ति नहीं हो पा रही हैं जगह जगह अपने हिसाब से पाइप लाइनों मेँ गेट वाल्व व सप्लाई डायवर्ट की हुई हैं उसका प्रभाव दर्जनों घरों मेँ पड़ रहा हैं।
अभी 25-दिन पहले ही मुख्यालय मेँ मुख्य महाप्रबन्धक नीलिमा गर्ग से मिलें थे औऱ उस परेशानी का जिलाधिकारी ने स्वयं संज्ञान लिया था लेकिन दों चार दिनों कें बाद पुनः वहीं पुनरावृति होने लगी हैं औऱ क्षेत्र की जनता अलग अलग कर्मचारियों को फोन घनघनाते हैं। प्रवक्ता कें अनुसार अभी नये महाप्रबंधक को भी कार्यालय से निकलकर बाहर क्षेत्र मेँ दौरा करें औऱ जनता की परेशानियों को समझें क्योंकि अब हमें विभाग मेँ फोन मिलाने पर भी शर्म आने लगी हैं रात रात पानी कें लियॆ बाहर नल देखने आना पड़ता हैं। अब जिलाधिकारी महोदय से पूरी उम्मीद हैं कि कार्य कुशल अधिकारियों को इस डिवीजन मेँ लाएं अन्यथा मेँ स्वयं जल संस्थान कें अधिकारियों कें घर पर बाल्टी बँटे लेकर बेठने को मजबूर होंगें।

You may have missed