निर्जला एकादशी के उपलक्ष में छबील लगाकर किया शरबत वितरण……

देहरादून। निर्जला एकादशी के उपलक्ष में आज अपर राजीव नगर  में क्षेत्रीय पार्षद एवं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री कमली भट्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ छबील लगाकर शरबत वितरण किया गया।

कमली भट्ट ने कहा की हमारे आने वाली पीढ़ीयों में भी यही संस्कार डालने की जरूरत है जिससे हमारे संस्कार और परंपरा बनी रहे जिस तरह आज छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भी छबील में शरबत वितरण किया गया और बड़े उत्साह के साथ प्रसन्न होकर बच्चों ने शरबत बांटा इस अवसर पर अनिल कुमार धनंजय ठाकुर, प्रदीप भंडारी नीना ठाकुर पूजा भंडारी कुंदन, पंडित राजेंद्र ,कमला गुस्साई, ममता नेगी आदि क्षेत्र के कई लोग उपस्थित रहे।

You may have missed